संभलः 46 डिग्री पारा, अपने चारों ओर आग जलाकर तपस्या कर रहे थे संत पागल बाबा, गर्मी से हो गई मौत
Sadhu Death In Sambhal
Sadhu Death In Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में प्रचंड गर्मी के बीच तपस्या कर रहे एक 70 वर्षीय साधु की मौत हो गई है. भीषण गर्मी के बीच यह साधु एक अनुष्ठान के तहत आग जलाकर तीन दिनों के लिए ध्यान कर रहे थे. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.
पीटीआई के मुताबिक, अमेठी के रहने वाले कमलीवाले पागल बाबा कैला देवी थाना क्षेत्र के बेनीपुर में पंचाग्नि तपस्या कर रहे थे. यह 'तपस्या' 23 मई से 27 मई तक होनी थी, जिसके लिए उन्होंने प्रशासन, संभल के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट विनय कुमार मिश्रा से मंजूरी ली थी.
गर्मी की वजह से हुई मौत!
मिश्रा ने बताया कि रविवार को साधु की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. स्थानीय निवासियों के अनुसार, वह भीषण गर्मी के बावजूद अपने चारों ओर अलाव जलाकर तपस्या कर रहे थे और संभवत: गर्मी के कारण उनकी मौत हो गई.
उनके अनुयायियों ने कहा कि वह विश्व शांति और नशीली दवाओं की लत से मुक्ति के लिए समर्पित थे. संभल जिला प्रशासन ने कहा कि उन्होंने विभिन्न स्थानों पर 23 बार इसी तरह की 'तपस्या' की थी. मिश्रा ने बताया कि साधु के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है.
उठ रहे हैं सवाल
लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि कमलीवाले पागल बाबा को इस प्रचंड गर्मी में प्रशासन ने आग जलाकर तपस्या करने की अनुमति कैसे दी और अनुमति देने के बाद वहां चिकित्सा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए. उनके सेवादारों ने भी प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरी नाराजगी जताई है.