यूके के सीएम से सैनी ने की हरियाणा के किसानों की वकालत

Saini Advocated for Haryana farmers with UK CM
प्रस्तुति:चंद्र शेखर धरणी
Saini Advocated for Haryana farmers with UK CM: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उत्तराखंड की एक गन्ना मिल में हरियाणा के किसानों की बकाया राशि को जारी करने का अनुरोध किया है। यह बकाया राशि करीब 34 करोड़ रुपए है। नायब सिंह सैनी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में कहा है कि विभिन्न किसान संगठनों के साथ बैठक करते हुए उनके संज्ञान में आया है कि उत्तराखंड की इकबालपुर चीनी मिल में हरियाणा के गन्ना किसानों का वर्ष 2017-18 का लगभग 34 करोड़ रुपया बकाया है।भुगतान में देरी के कारण उन किसानों को काफी परेशानी हो रही है जो अपनी आजीविका के लिए इन निधियों पर निर्भर हैं।
बर्थ डे ब्वाय ने उम्र पर ली सदन में चुटकी
हरियाणा के ऊर्जा,परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज का 15 मार्च को जन्मदिन था।पूर्व सी एम व कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बर्थ डे ब्वाय की उम्र को लेकर सदन में चुटकी ली।बर्थ डे ब्वाय भी कहां कम है उन्होंने भी सदन में चुटकी ले ली।हुड्डा की बात पर कहा कि उन्होंने यह पता लगाने के लिए 45 साल के एक युवक से रेस लगाई,जिसमें वह जीत गए।उनकी उम्र 45 साल है।यह व्यंग विनोद सदन में काफी लंबा चला।
स्पीकर की निष्पक्षता
स्पीकर हरविंद्र कल्याण अपनी निशक्तता के लिए अलग पहचान बना रहे हैं।वह कांग्रेस ही नहीं सत्ता पक्ष के विधायकों को भी सदन में बे वजह बोलने व बार बार खड़े होने व बोलने के प्रयास करने के मुद्दे पर बराबर रोक रहे हैं।राजनैतिक विशेषज्ञ यह तो मानने लगे है कि अतीत में स्पीकर सदन की कार्यवाही से विपक्ष के कई शब्द तो डिलीट करवाते थे मगर सत्ता पक्ष के भी शब्द कार्यवाही से डिलीट होते पहली बार सदन में देखे जा रहे हैं।बेबाकी व निष्पक्ष इस कार्यवाही की सराहना भी हो रही है।
हुड्डा का नहले पर दहला
कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि पत्नि के दो भाई है उनका कोई बेटा सरकारी नौकरी में नहीं है।उनके पांच भाई है किसी का बेटा सरकारी नौकरी में नहीं है।सदन में उठे उनके राज में नौकरियों में पक्षपात के मुद्दे के जवाब में उनका यह पक्ष आया है।उन्होंने कहा है कि भाजपा विधायक सुनील सांगवान को जो उनके पिता दुनिया में नहीं है उनका नाम लेकर बात नहीं करनी चाहिए थी।जब वह सीएम थे तो स्वर्गीय सांगवान पर्ची लेकर आए थे लेकिन सुनील के ट्रांसफर कि लेकर आए थे।
जिन महिला सरपंचों के बेटियां वह ब्रांड एंबेसडर
– हरियाणा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचि सुधीर राजपाल ने महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (डीजीएचएस) को प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अनुसार लिंगानुपात विश्लेषण करने के निर्देश दिए। इस संबंध में खराब प्रदर्शन करने वाले सीएचसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।महिला एवं बाल विकास विभाग लिंगानुपात में और सुधार लाने के उद्देश्य से आईईसी गतिविधियों को बढ़ावा दे।जिन महिला सरपंचों के पास केवल बेटियां हैं, उन्हें लिंगानुपात में सुधार के लिए चलाए जाने वाले अभियानों में ब्रांड एंबेसडर बनायें।बालिका के जन्म का जश्न मनाने के लिए "कुआं पूजा" जैसी प्रथाओं को भी बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
जेट एयरवेज ने भी अंबाला से एयरलाइंस चलाने के लिए इच्छा जाहिर की
अंबाला छावनी का एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार हो चुका है। उसमें सभी प्रावधान पूरे कर दिए जा चुके हैं। बिल्डिंग बन चुकी हैं। सिक्योरिटी इक्यूपमेंट लग चुके है। फर्नीचर आ चुका है। इसे लेकर मैंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा था, अंबाला से श्रीनगर, अंबाला से लखनऊ की एयरलाइंस के बारे में उन्होंने लिखा है जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। एक कंपनी से हरियाणा सरकार ने एमओयू किया हुआ है कंपनी ने बैठक के दौरान कहा था कि अंबाला से जम्मू और अयोध्या फ्लाइट चलाने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। जेट एयरवेज ने भी अंबाला से एयरलाइंस चलाने के लिए इच्छा जाहिर की है। केंद्रीय मंत्री जी से मै भी मिला था तो उन्होंने इंडिगो कंपनी की एयरलाइंस भी अंबाला से चलवाने की बात कही थी यानी बहुत सी कंपनियां अंबाला से फ्लाइट शुरू करने की इच्छा जाहिर कर रही है। क्योंकि अंबाला छावनी एक जंक्शन है। सभी क्षेत्रों से यहां गाडियां - बसे आती जाती हैं। यह जीटी रोड पर मौजूद है। बाकी सभी एयरपोर्ट ब्रांच लाइनों पर है लेकिन यह जंक्शन है। इसलिए एयरलाइंस की कंपनियों को यहां से अच्छी सवारी मिलने की उम्मीद है। उनकी कैलकुलेशन में यह कंपनी के फायदे में है। वह यह अनुमान लगाते हैं कि कितने लोग गाड़ी पर रोजाना जाते हैं तो क्या इनमें से कुछ सैकड़ो लोग हवाई यात्रा नहीं करेंगे। उनकी यह स्टडी है इसलिए वह इसमें काफी इच्छा जाहिर कर रहे हैं।
सी एम ने की सदन में हरविंद कल्याण की तारीफ
मुख्यमंत्री नायब सिंह के बजट भाषण में हरियाणा विधान सभा की ओर से आयोजित होने वाले विधायी सम्मेलनों की गूंज सुनाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए हर्ष और गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक राष्ट्र-एक विधान मंडल’ की सोच को साकार करने के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने हरियाणा विधान सभा की ओर से विभिन्न संस्थाओं व वर्गों के जो सम्मेलनों के आयोजन का निर्णय लिया है, वह अति सराहनीय व लोकहित में है। उन्होंने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के जनवरी 2025 में पटना हुए सम्मेलन में पारित संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो बीड़ा उठाया गया है, वह सराहनीय है। इसके अंतर्गत भारतीय संवैधानिक मूल्यों एवं विशेषताओं को जनता तक पहुंचाने के लिए यूथ पार्लियामेंट, महिला सम्मेलनों, शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थाओं तथा सहकारी समितियों का सहयोग लिया जाएगा। इन माध्यमों से जन-जन को विधायिका के प्रति जागरूक किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा की इस विशिष्ट पहल में प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव प्रशासनिक तथा वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बजट हरियाणा के प्रत्येक वर्ग के लोगों की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।
अरविंद शर्मा ने दी जिलेबियों की पार्टी
देश विदेश में अपनी प्रसिद्धि का लोहा मनवा चुकी गोहाना की जलेबियां हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी खूब चर्चा का विषय बनी थी। उसके बाद हरियाणा के सदन पटल पर दो वरिष्ठ एवं कद्दावर नेताओं अरविंद शर्मा तथा रामकुमार गौतम इसकी शुद्धता को लेकर आपस में कड़े कटाक्ष करते हुए नजर आए थे। गोहाना के स्थानीय विधायक एवं हरियाणा के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने इसकी शुद्धता को प्रमाणित करने के लिए हरियाणा विधानसभा परिसर में ही सोमवार को मातूराम की प्रसिद्ध जलेबियां बनवा डाली। इसके लिए स्वयं गोहाना से स्वर्गीय मातुराम की तीसरी पीढ़ी यानी उनके पोत्रों को बुलाया गया था। जिन्होंन देसी घी में इन जलेबियां को स्वम् अपने हाथों से बनाया।
दोस्ती बेमिसाल
अनिल विज व मनोहर लाल खट्टर की मुलाकात के बाद में जहां एक ओर केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहरलाल ने एक्स पर (टि्वीट) लिखा-ये दोसती हम नहीं तोड़ेंगे, वहीं इसके जवाब में अनिल विज ने भी कहा- मैं भी दोस्तों का दोस्त, सब जानते हैं, दोस्ती ता उम्र निभाता हूं..।इससे पहले दोनों की किसी की भी आंखों को अच्छी लगने वाली पुष्प वर्षा एक दूसरे पर करते की वायरल हुई फोटोस भी कम चर्चा में नहीं है।एक्स पर पोस्ट यह दोनों ट्वीट राजनैतिक चर्चा का कारण बने हुए है।दो दिग्गज जब दोस्ती को आधार बना इस तरह के सार्वजनिक संदेश दें तो चर्चाएं पैदा होना स्वाभाविक है।केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल होली के खास मौके पर हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता और ऊर्जा, श्रम व परिवहन मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं की लंबी गुफ्तगू चली साथ ही लंबी मुलाकात में विस्तार से चर्चा के बाद चल रहीं चर्चाओं पर भी विराम लग गया है।
सदन में चर्चा यमुनानगर प्लाईवुड उद्योग की
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान मंगलवार को विधायकों ने ओलावृष्टि, फसल मुआवजा, बेरोजगारी और नशे का मुद्दा उठाया। सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी अपनी सरकार को घेरा और विपक्षी विधायकों ने सरकार की नाकामियां गिनाई। माननीयों ने सदन में सरकार पर हमला बोलते हुए जनसमस्याएं उठाई। बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में माननीयों ने ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए सरकार को घेरा। यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्याम अरोड़ा ने यमुनानगर में प्लाईवुड उद्योग को बचाने के लिए एक प्रतिशत मार्केट फीस को घटाने की मांग उठाते हुए कहा कि जिले से 50 फीसदी प्लाईवुड उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। इसका कारण एक फीसदी मार्केट फीस है, जिससे उद्योग को नुकसान उठान पड़ रहा है। वहीं उन्होंने शून्यकाल के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों का जवाब भी विधायकों को देने की मांग उठाई। इसके साथ ही घनश्याम अरोड़ा ने प्रश्नकाल के दौरान तारांकित प्रश्नों का जवाब अतारांकित की तर्ज पर देने की मांग की। वहीं नांगल चौधरी से कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। इंद्री से भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप ने पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने और गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने की मांग की।