साईं तो कभी महाकाल, फॉर्म के लिए हर दर माथा टेक रहे KL Rahul
KL Rahul Athiya Shetty Visit Ujjain Mahakal
नई दिल्ली। KL Rahul Athiya Shetty Visit Ujjain Mahakal: भारतीय टीम (Indian National Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है, जिसके कारण उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए उनका भारतीय टीम में उनका चयन तो हुआ है, लेकिन उनसे उपकप्तान की जिम्मेदारी छीन ली है।
हाल ही में केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों कपल उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन करते नजर आ रहे हैं।
KL Rahul और Athiya Shetty ने किए बाबा महाकाल के दर्शन / KL Rahul and Athiya Shetty visited Baba Mahakal
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले लगातार अपने खराब फॉर्म को लेकर आलोचना का शिकार हो रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए।
बता दें कि केएल राहुल ने हाल में ही बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी की। दोनों को ही महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में पारंपरिक वेशभूषा में पूजा करते हुए स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है।
शुरुआती दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे KL Rahul / KL Rahul flopped in the first two Tests
बता दें कि इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से खेला जाना है। भारतीय टीम ने अब तक सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। शुरुआती दो टेस्ट मैचों में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा। बीते 12 महीनों की बात करें तो राहुल का टेस्ट में 13.6 का औसत रहा है।
यह पढ़ें:
कीवी कप्तान टिम साउदी ने बल्ले से की एमएस धोनी की बराबरी, आंकड़े देखकर आपको नहीं होगा यकीन
सांसें रोक देने वाले मुकाबले में 5 रन से हारी टीम इंडिया, काम नहीं आई हरमनप्रीत की कप्तानी पारी
आईपीएल से पहले महेंद्र सिंह धोनी को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट को बीच में छोड़ेंगे बेन स्टोक्स