सहकार भारती राष्ट्रीय संगठन समिति कि बैठक साल्ट लेक केन्द्रीय सहकारी संस्थान कोलकाता में संपन्न हुई

सहकार भारती राष्ट्रीय संगठन समिति कि बैठक साल्ट लेक केन्द्रीय सहकारी संस्थान कोलकाता में संपन्न हुई

Sahakar Bharti Meeting

Sahakar Bharti Meeting

अप्र : Sahakar Bharti Meeting: दिनेश दीक्षित : सहकारिता क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था सहकार भारती एक दिन की बैठक साल्ट लेक केन्द्रीय सहकारी संस्थान कलकत्ता में 22 दिसम्बर 2022 को हुई। राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर सहित देशभर से आए संगठन के अधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों ने बैठक में भाग लिया । इस अवसर पर संजय पाचपोर ने बताया की अमित शाह जी के नेतृत्व में बने सहकारिता मंत्रालय बनने के बाद देश में सहकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है । देशभर में कॉऑपरेटीव मूवमेंट ने छोटे से छोटे गाँव तक पहुँचकर सबका साथ सबका विकास के प्रण को साकार किया है । बैठक में भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया ।

यह पढ़ें: