रिश्वत मामले में सडोरा एसएचओ को कोर्ट में किया पेश, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
Bribery Case
राकेश भारतीय, यमुना नगर
Bribery Case: यमुनानगर में जहां देर रात एंटी करप्शन ब्यूरो(anti corruption bureau) की टीम ने रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी साढ़ौरा को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था तो वहीं आज एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल(Anti Corruption Bureau Karnal) की टीम ने आरोपी धर्मपाल को जिला कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी धर्मपाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आपको बता दे की यमुनानगर में खनन सामग्रियों(mining materials) से भरे वाहनों को सेफ तरीके से साढ़ौरा क्षेत्र से बाहर निकालने के एवज में थाना प्रभारी धर्मपाल ने ₹50000 की घूस की मांग की थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में प्रत्येक गाड़ी के 2500 रुपए घूस की मांग की गई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल(Anti Corruption Bureau Karnal) की टीम ने साढ़ौरा थाना प्रभारी धर्मपाल के खिलाफ जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को केमिकल लगे हुए ₹50000 रुपए थाना प्रभारी को देने के लिए दिए। जैसे ही थाना प्रभारी धर्मपाल ने 50000 पर लिए, वैसे ही इशारा मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों थाना साढ़ौरा प्रभारी धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया था। एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि आज आरोपी धर्मपाल को जिला कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जब आरोपी को पूछा गया कि उन्होंने अपनी सफाई में कुछ कहना है तो वह भागता नजर आया जोकि वीडियो में साफ दिख रहा है ।
सचिन, इंस्पेक्टर , एंटी करप्शन ब्यूरो , करनाल
यह पढ़ें: