साध्वी प्राची ने दिया बड़ा बयान, बोली मक्का मदीना में हिंदू नहीं जा सकते तो महाकुंभ से भी गैरसनातनों की दुकानें हटाओ।
Uttar Pradesh: अक्सर अपने-अपने धर्म और उनसे जुड़े विश्वासों को लेकर दो गुटों के बीच लड़ाई देखने को मिलती है, अभी हाल ही में कनाडा के मंदिर में हुए खालिस्तानियों के हमले के बाद साध्वी प्राची ने एक तीखी प्रतिक्रिया देते हुए खालिस्तानियों का जमकर विरोध किया। तो चलिए जानते हैं कि साध्वी प्राची ने क्या क्या कहा।
हिन्दुओं को हो रही है मुश्किलें
साध्वी प्राची ने खालिस्तानियों के खिलाफ कहा कि हिंदू भाइयों को कनाडा में बहुत पीड़ा सहनी पड़ रही है, लोगों को प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी लोग यह कसम खाएं कि खालिस्तान को सपोर्ट करने वालों का भी सहयोग नहीं करेंगे और इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह सरकार से अपील करेंगी कि हिंदू भाइयों के साथ अत्याचार जहां कहीं भी हो रहा हो उन्हें मदद करें। हिंदू राष्ट्रवादी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि दिल्ली में हुए एक शो में लोग भीड़ लगाकर खड़े हो जाते हैं, लेकिन वही यदि किसी हिंदू पर कोई अत्याचार होता है, तो वहां उसके सपोर्ट में कोई भी खड़ा नहीं होता यह बहुत दुख की बात है।
महाकुंभ से गैर सनातनी हटने चाहिए
हाल ही में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने महाकुंभ से मुसलमान के दुकान न हटने को लेकर बयान बाजी की थी, और कहा था की इन दुकानों को नहीं हटाना चाहिए। साध्वी प्राची ने इसी बयान का पलटवार करते हुए कहा कि यह लोग थूक जिहाद और मूत्र जिहाद चला रहे हैं इसलिए महाकुंभ में यह फैसला लिया गया है कि मुसलमानों की दुकानें वाजिब है, लेकिन क्या मक्का मदीना में कोई हिंदू प्रवेश कर सकता है? यदि नहीं तो महाकुंभ में क्यों? वह तो बहुत पवित्र और साधना की जगह है इसलिए पहले वह मक्का मदीना में इजाजत दिलवाकर हिंदुओं की एंट्री करवा तभी महाकुंभ में भी एंट्री मिलेगी।