अकाली दल के नए अध्यक्ष की घोषणा; सुखबीर सिंह बादल ही होंगे SAD के अध्यक्ष, अमृतसर में जनरल हाउस की बैठक में हुआ चुनाव

SAD New President Announced Sukhbir Singh Badal Became Akali Dal Chief
SAD New President Announced: शिरोमणि अकाली दल के नए अध्यक्ष की घोषणा हो गई है। सुखबीर सिंह बादल ही अकाली दल के अध्यक्ष होंगे। उन्हें एक बार फिर SAD अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। बता दें कि, अकाली दल के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अमृतसर में SAD जनरल हाउस की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पार्टी प्रतिनिधियों ने SAD अध्यक्ष के तौर पर सुखबीर सिंह बादल का सर्वसम्मति से चुनाव किया। बादल का अध्यक्ष बनना पहले से ही तय माना जा रहा था। पार्टी के तमाम लीडर्स इस बैठक में शामिल रहे।
16 नवंबर 2024 को बादल ने दिया था इस्तीफा
मालूम रहे कि, इससे पहले 16 नवंबर 2024 को सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंपा था। दरअसल, पिछले दिनों शिरोमणि अकाली दल (SAD) में लीडरशिप को लेकर तकरार भी पैदा हो रही थी। वहीं बादल के इस्तीफे से पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो गई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि, सुखबीर सिंह बादल के बाद आखिर कौन अकाली दल का नया अध्यक्ष बनेगा?