पंजाब में पार्टी बदलने का खेल जोरों पर; अब AAP में शामिल हुआ ये नेता, CM भगवंत मान ने खुद ज्वाइन कराई पार्टी
SAD Leader Chandan Garewal Joins AAP
SAD Leader Chandan Garewal Joins AAP: पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले विभिन्न पार्टियों के नेता अपना पाला बदल चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। वहीं इस कड़ी में सबसे ज्यादा झटके अकाली दल खा रहा है। दरअसल, अकाली दल के अब एक और नेता ने पार्टी छोड़ दी है और आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
शिरोमणि अकाली दल के जालंधर सेंट्रल से प्रभारी चंदन ग्रेवाल शुक्रवार को जालंधर में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। खुद सीएम भगवंत मान ने ग्रेवाल को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। ग्रेवाल के साथ उनके समर्थक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। ग्रेवाल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भी रह चुके हैं।
बतादें कि, इससे पहले आज सुबह ही अकाली दल की सरकार के दौरान विधानसभा स्पीकर रहे चरणजीत सिंह अटवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चरणजीत सिंह अटवाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। चरणजीत सिंह अटवाल अकाली दल के बेहद करीबी नेताओं में शुमार रहे हैं। अटवाल पंजाब से एक बड़े कद के नेता माने जाते हैं। ऐसे में उनका बीजेपी में चले जाना अकाली दल के लिए एक बड़ा झटका है। चरणजीत सिंह अटवाल लोकसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके है।
यह भी पढ़ें- देखिए सफेद कोबरा, VIDEO; देखना बेहद दुर्लभ, जल्दी से नहीं दिखता है, लोगों ने देखा तो दंग रह गए