रशियन लड़की को गोद में बैठाकर कार दौड़ा रहा था युवक; स्कूटी सवार 3 लोगों को उड़ाया, पुलिस पहुंची तो बीच सड़क काटा हंगामा VIDEO

Russian Girl Viral Video From Raipur Chhattisgarh Car Accident News
Russian Girl Viral Video: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक ऐसा हादसा सामने आया है। जिसमें रशियन लड़की को गोद में बैठाकर कार दौड़ा रहे एक युवक ने स्कूटी सवार 3 लोगों को उड़ा डाला। यानि तेज रफ्तार कार से स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं इस हादसे के बाद दोनों ही मौके से भाग नहीं पाये। क्योंकि दोनों ही नशे में धुत थे और इनकी कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
पुलिस पहुंची तो बीच सड़क काटा हंगामा
बताया जाता है कि, आधी रात रायपुर वीआईपी रोड पर यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। नशे में धुत दोनों को युवक-युवती को भीड़ ने घेरकर रखा। साथ ही पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं जब पुलिस आई तो रशियन लड़की ने बीच सड़क हंगामा काटना शुरू कर दिया। रशियन लड़की पुलिस की बात सुनने और साथ जाने को तैयार नहीं थी। वह पुलिस से लगातार बहस करती रही। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
भीड़ का फूटा गुस्सा
इन दोनों पर मौके पर मौजूद भीड़ का जमकर गुस्सा फूटा। लोगों ने दोनों को फटकार लगाई। इसके साथ ही पुलिस से दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि, हादसे के समय दोनों ही भयंकर नशे में धुत थे। वहीं हादसे के दौरान रशियन लड़की कार चालक युवक की गोद में बैठी हुई थी. जिसके चलते युवक से कार अनियंत्रित हो गई और इसके परिणामस्वरूप बड़ा हादसा हो गया। गनीमत रही कि, स्कूटी सवार लोगों की मौके पर जान नहीं गई।
रशियन लड़की का वीडियो वायरल
फिलहाल रशियन लड़की का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों के भी तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सभी रशियन लड़की को ही दोष दे रहे हैं और कड़े शब्दों में काफी कुछ उल्टा-सीधा भी कह रहे हैं। बहराल, पुलिस ने रशियन लड़की और कार चालक युवक दोनों को हिरासत में लिया है। जांच के तहत दोनों से पूछताक्ष की जा रही है और आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।
रशियन लड़की का आधी रात बीच सड़क हंगामा VIDEO (अपशब्द हैं)