यूक्रेन के गांव में स्कूल पर रूस ने की बमबारी, 60 लोगों के मारे जाने की आशंका
यूक्रेन के गांव में स्कूल पर रूस ने की बमबारी, 60 लोगों के मारे जाने की आशंका
रूस ने पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र के बिलोहोरिवका गांव में एक स्कूल पर बमबारी (Russia Bombing in Ukraine) की है. इस बमबारी में दो लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 60 लोगों के मलबे में दबकर मौत होने की आशंका जताई गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लुहांस्क (Luhansk) क्षेत्र के गर्वनर ने रविवार को इसकी जानकारी दी. गवर्नर सेरही गदाई ने कहा कि रूसी सेना (Russian Forces) ने शनिवार दोपहर एक स्कूल पर बम गिराया. यहां पर करीब 90 लोगों ने शरण लिया हुआ था. हमले के बाद इमारत में आग लग गई. हालांकि, रूस की तरफ से हमले की पुष्टि नहीं की गई है.
गवर्नर ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, ‘करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, फिर मलबा हटाया गया और दुर्भाग्य से दो लोगों के शव मिले.’ उन्होंने कहा, ‘तीस लोगों को मलबे के भीतर से निकाला गया है, जिसमें से सात लोग घायल हुए हैं. इमारतों के मलबे के नीचे 60 लोगों के मारे जाने की संभावना है.’ यूक्रेन और पश्चिमी मुल्कों ने रूसी सेना पर नागरिकों को निशाना बनाकर युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया है. लेकिन रूस ने इन दावों को खारिज किया है. रूस के साथ पिछले 10 हफ्तों से चल रहे युद्ध में यूक्रेन में अब तक हजारों लोगों की मौत हुई है. इसकी वजह से शहर तबाह हो गए हैं और 50 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
रूस ने ओडेसा पर दागीं मिसाइलें
वहीं, रूस की सेना ने शनिवार को दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा शहर में भी क्रूज मिसाइलें दागी और मारियुपोल में घेरे गए स्टील प्लांट पर बमबारी की. विजय दिवस समारोह से पहले रूस को इस बंदरगाह पर कब्जा जमाने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि प्लांट से आखिर में बची महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निकाल लिया गया है लेकिन यूक्रेन के लड़ाके वहीं फंसे हुए हैं. वहीं, यूक्रेन की सेना ने काला सागर द्वीप पर रूस के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है जिसे रूस ने युद्ध के शुरुआती दिनों में अपने कब्जे में ले लिया था.
पश्चिमी सैन्य विश्लेषकों का यह भी कहना है कि यूक्रेन की सेना देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के आसपास बढ़ रही है, जहां अब भी रूस बमबारी कर रहा है. यूक्रेन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि 77 साल पहले नाजी जर्मनी की हार का जश्न मनाने के लिए सोमवार को आयोजित विजय दिवस के मद्देनजर रूसी हमले और भी बदतर होंगे और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने लोगों से हवाई हमलों की चेतावनियों को मानने का अनुरोध किया है. रूस ने शनिवार को ओडेसा शहर पर छह क्रूज मिसाइलें दागी. शहर में मंगलवार सुबह तक कर्फ्यू लगा हुआ है.