हरियाणा में पहली बार ग्रामीण मैराथन ने रचा इतिहास

हरियाणा में पहली बार ग्रामीण मैराथन ने रचा इतिहास

हरियाणा में पहली बार ग्रामीण मैराथन ने रचा इतिहास

हरियाणा में पहली बार ग्रामीण मैराथन ने रचा इतिहास

कप्तान मीनू बेनीवाल के जन्म दिवस पर हजारों युवाओं ने की शिरकत

हरियाणा,पंजाब, यूपी और राजस्थान के युवाओं ने लिया भाग 

चंडीगढ़। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार में गठबंधन के सूत्रधार एवं ऐलनाबाद हलके में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में जुटे कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्म दिवस पर पहली बार ग्रामीण मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, यूपी व राजस्थान के हजारों युवाओं ने भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
देश में पहली बार ग्रामीण मैराथन का आयोजन हरियाणा के नाथूसरी चौपटा में किया गया। समाजसेवी मीनू बेनीवाल के जन्मदिवस पर आयोजित की गई इस मैराथन दौड़ में हजारों लोगों ने शिरकत की। 10 साल से लेकर 70 साल तक के बुजुर्गों ने मैराथन में हिस्सेदारी लिया। जहां प्रोफेशनल धावकों ने मैराथन दौड़ में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी, वहीं भारी संख्या में लोगों ने व्यक्तिगत लगाव के साथ मैराथन में भाग लिया।
देश में पहली बार हुई इस ग्रामीण मैराथन में नाथूसरी चौपटा से लेकर शक्कर मंदोरी तक ग्रामीणों ने धावकों का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। महिलाओं और बच्चों ने फूल बरसा कर मैराथन में भाग ले रहे खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और यूपी के युवाओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को 11 हजार, 10 हजार और 1100-1100 रुपये देकर सम्मानित किया गया।
दस किलोमीटर लंबी इस मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले 210 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ नंदलाल बैनीवाल, विनोद कुमार, रणवीर बैनीवाल,अनिल कासनियां, राय सिंह बैनीवाल सहित कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। 
इस प्रतियोगिता में रिनू पहल मेरठ और दीपक सीसवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि तीसरे स्थान पर सुमन विश्वास रोहतक, चौथे स्थान पर रवि बिजना करनाल, पांचवे स्थान पर मनोज यादव यूपी, छठे स्थान पर नरेश झूंझनू राजस्थान, सातवें स्थान पर संदीप हड़ोपी, आठवें स्थान पर अक्षय, नौवें स्थान पर साहिल सागर संगरुर और दसवें स्थान पर संदीप टैनी रहे।