चंडीगढ़ में बिजली दरें बढ़ने की अफवाहें बेबुनियाद
- By Vinod --
- Saturday, 14 Dec, 2024
Rumors of increase in electricity rates in Chandigarh are baseless
Rumors of increase in electricity rates in Chandigarh are baseless- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I चंडीगढ़ प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निजीकरण के बाद भी बिजली की दरें जेईआरसी ( ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ) के द्वारा ही निर्धारित होंगी।
प्रशासन ने कहा कि एक वर्ग के द्वारा लोगों में बिजली दरों को लेकर भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लोगों को ये कहकर भ्रमित किया जा रहा है कि निजीकरण के बाद चंडीगढ़ में बिजली की दरें महंगी हो जाएगी। हम मीडिया के माध्यम से चंडीगढ़ की जनता को बताना चाहते हैं कि देश के हर राज्य में बिजली की दरों को लेकर अंतिम फैसला लेने का अधिकार वहां के संबंधित विद्युत नियामक आयोग के पास होता है और उनका फैसला सर्वमान्य होता है।
पी आर कुमार, प्रेसिडेंट, बिजली वितरण, आरपी-एसजी ग्रुप ने कहा कि “हम केंद्र सरकार और चंडीगढ़ यूटी प्रशासन का हमारे ऊपर भरोसा जताने के लिए आभार प्रकट करते हैं। एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड चंडीगढ़ प्रशासन के साथ मिलकर चंडीगढ़ के लोगों को बेहतर बिजली व्यवस्था देने के लिए पूरी तरह समर्पित है। आरपी-एसजी ग्रुप देश के कई राज्यों में बिजली वितरण के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है। हमारे ग्रुप ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता और हावड़ा, उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा और राजस्थान में कोटा, भरतपुर और बीकानेर में बिजली वितरण के काम में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। हमें पूरा विश्वास है कि हम चंडीगढ़ के सभी लोगों को सर्वोत्तम श्रेणी की सेवाएं प्रदान कर एक नया मानदंड स्थापित करेंगे।”
पी आर कुमार का कहना है कि हम चंडीगढ़ बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम समझौते के अनुसार उनकी सेवा शर्तों और सेवानिवृत्ति लाभ समेत उनके कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। आरपी-संजीव गोयनका समूह में 50000 से ज्यादा कर्मचारी हैं और अब चंडीगढ़ बिजली विभाग के भी सभी कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा बन चुके हैं, हमारा ग्रुप सभी कर्मचारियों की देखभाल करने के साथ चंडीगढ़ के लोगों की सेवा करने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेगा।