Ruckus outside Lulu Mall in Lucknow, see what action the police took

लखनऊ में लुलु मॉल के बाहर हंगामा, देखें पुलिस ने क्या लिया एक्शन

Luloo-Mal

Ruckus outside Lulu Mall in Lucknow, see what action the police took

लखनऊ। शनिवार को लखनऊ स्थित लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढऩे जा रहे करणी सेना के सदस्यों को पुलिस ने खदेड़ दिया। करणी सेना और राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर और जय श्रीराम-जय हनुमान के नारे लगाते हुए जैसे ही मॉल के अंदर जाने लगे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ता मॉल के बाहर ही हनुमान चालीसा पढऩे लगे।

पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया, तो कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने मॉल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। मॉल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा शनिवार दोपहर 1 बजे 12 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ लुलु मॉल पहुंचे। वे हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे। पुलिस ने उन्हें मॉल के बाहर ही रोक दिया। आदित्य ने कहा- जब मॉल के अंदर नमाज हो रही है, तो हमें हनुमान चालीसा पढऩे से क्यों रोका जा रहा है। हमें अंदर जाने दिया जाए।

सीएम योगी ने लुलु मॉल का उद्घाटन 8 जुलाई को किया गया था। 11 जुलाई से मॉल को पब्लिक के लिए खोला गया। बुधवार को लुलु मॉल के अंदर नमाज पढऩे का वीडियो पोस्ट हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू महासभा और हिंदुवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया।