जालंधर में आंबेडकर जयंती पर हंगामा, बसपा नेता को जड़ा थप्पड़
- By Habib --
- Thursday, 14 Apr, 2022
जालंधर। Ruckus on Ambedkar Jayanti in Jalandhar,: महानगर के डा. बीआर आंबेडकर चौक पर आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई है। टकराव तब हुआ जब दोनों दलों के नेता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे। इस मौके पर विभिन्न सियासी दलों के नेता मौजूद थे। भीड़ के बीच में बसपा व आप के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में पहले जाने को लेकर भिड़ंत हो गई। कुछ कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने पर मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाला।
बताया जा रहा है कि बसपा नेता एवं कार्यकर्ता बाबा साहब की प्रतिमा के नजदीक लगाए गए साउंड सिस्टम की वजह से भड़क उठे। बसपा नेताओं का आरोप था कि साजिश के तहत साउंड सिस्टम से लगातार अनाउंसमेंट करवाकर बीते दो दिन से बसपा कार्यकर्ताओं की गतिविधियों को दबाने की कोशिश की जा रही थी। बसपा नेता बलविंदर कुमार ने बाबा साहब के बुत के नजदीक स्टेज और साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति देने में जिला प्रशासन की भूमिका को भी संदेहास्पद बताया।
बलविंदर ने आरोप लगाया कि वीरवार को भी जब श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तो सुरेंद्र पाल महे ने ऊंची आवाज में कोई और ही अनाउंसमेंट करनी शुरू कर दी। जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो वह भद्दी शब्दावली पर उतर आए। उनके बेटे ने एक बसपा वर्कर को थप्पड़ मारा। गलत शब्दावली और थप्पड़ मारने पर बसपा कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट करना चाहा तो पुलिस ने भी उनके साथ धक्का-मुक्की की।
बलविंदर ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी को बाबा साहब डा. अंबेडकर के बुत के नजदीक स्टेज लगाने और साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति दी गई है। इसकी आड़ में सुरेंद्र पाल महे नाम का व्यक्ति बीते दो दिन से बसपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहा था।
बलविंदर ने साफ किया कि बसपा कार्यकर्ता आपस में नहीं उलझे थे। सुरेंद्र पाल महे बुधवार को भी बसपा की तरफ से निकाले गए चेतना मार्च के दौरान अपने साउंड सिस्टम से ऊंची आवाज में लगातार अनाउंसमेंट करता रहा था। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र पाल महे बसपा में नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियों एवं प्रशासन की कथित मिलीभगत के साथ सुरेंद्र पाल महे को स्टेज लगाने और साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति दी गई, जिसका बसपा कड़ा विरोध करेगी और इस साजिश को लोगों के सामने लाएगी।