Oh Oh! चंडीगढ़ नगर निगम में हंगामे की यह कैसी तस्वीर... मेयर के साथ ये क्या हो रहा? पूरा माजरा देखें LIVE
Ruckus in Chandigarh Municipal Corporation House Meeting regarding Mayor
चंडीगढ़ में बीजेपी ने अपना मेयर तो बना लिया है लेकिन मेयर पर अब जो संग्राम छिड़ा है, उसे पार्टी कैसे हैंडल करेगी| फिलहाल, जो भी हो| इधर, नया मेयर बनने के बाद नगर निगम सदन की पहली बैठक सोमवार को हो रही है| जहां से भयंकर हंगामे की तस्वीर सामने आई है| सदन की बैठक में मेयर को लेकर ही हंगामा हो रहा है| बीजेपी के विपक्षी पार्षद मेयर को मेयर मानने को तैयार नहीं हैं और पूरी बैठक को अपने सर पर उठाया हुआ है यानि जोरदार हंगामा कर रहे हैं| इस दौरान बार-बार विपक्षी पार्षदों से शांत रहने और अपने यथास्थान पर बैठने को कहा जा रहा है लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं....
आप देखें लाइव... इस लिंक पर क्लिक करें...
मेयर का मैटर कोर्ट में भी है ...
आपको बतादें कि, नए मेयर का मैटर सिर्फ हंगामे तक सीमित नहीं है, कोर्ट में भी यह मामला पहुंचा हुआ है| मामले पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) सुनवाई कर रहा है| अभी हाल ही में हाईकोर्ट ने पूरे मामले पर हल्की सुनवाई की थी| जहां कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 4 फरवरी तक टाल दी थी|