Rubinderjit Singh Brar reached Chandigarh again, met five departments, reshuffle in Chandigarh administration
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

चंडीगढ़ प्रशासन में फिर फेरबदल: दोबारा चंडीगढ़ पहुंचे रुबिंदरजीत सिंह बराड़, मिले पांच विभाग

Rubinderjit Singh Brar reached Chandigarh again, met five departments, reshuffle in Chandigarh admin

Rubinderjit Singh Brar reached Chandigarh again, met five departments, reshuffle in Chandigarh admin

Rubinderjit Singh Brar reached Chandigarh again, met five departments, reshuffle in Chandigarh administration- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) कैडर के अधिकारी रुबिंदरजीत सिंह के चंडीगढ़ प्रशासन में शामिल होने के बाद कुछ विभागों में बदलाव किया गया है। उन्हें चंडीगढ़ प्रशासन में कुल पांच विभाग दिए गए हैं। उन्हें निदेशक उच्च शिक्षा, निदेशक तकनीकी शिक्षा, प्रोजेक्ट निदेशक शिक्षा, अतिरिक्त सचिव मुद्रण एवं स्टेशनरी, अतिरिक्त सचिव निगम नियुक्त किया गया है।

रुबिंदरजीत सिंह को दिए गए सभी विभाग पहले पीसीएस अधिकारी अमनदीप सिंह भट्टी के पास थे जिनके पास अतिरिक्त सचिव उच्च शिक्षा का पद रहेगा। इसके साथ ही उन्हें कई अन्य विभागों में अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसमें उन्हें तकनीकी शिक्षा में भी अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार भी दिया गया है। इसके अलावा वह सचिव रेडक्रॉस सोसायटी का पद भी संभालेंगे।

चंडीगढ़ प्रशासन में 4 जुलाई को भी बदलाव किए गए थे। हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारी संयम गर्ग को निर्धारित समय से पहले ही उनके होम काडर में वापस भेज दिया गया था। उस समय प्रद्युम्न सिंह को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल-32 के साथ-साथ निदेशक पर्यटन का कार्यभार भी दिया गया था। नितिन सिंगला को संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समिति नियुक्त किया गया था। पवित्र सिंह को संयुक्त सचिव खाद्य एवं आपूर्ति, प्रशासक मार्केट कमेटी का कार्यभार दिया गया था। नवीन को उपमंडल मजिस्ट्रेट (केंद्रीय), सहायक राज्य अधिकारी, निदेशक संग्रहालय एवं कला दीर्घा, निदेशक कृषि जनगणना आयुक्त का पद दिया गया।