RTI Regarding PM Modi Duty Leave| हर वक्त काम करते रहते हैं पीएम मोदी... RTI में बड़ा खुलासा, दी गई जानकारी

PM Modi को लेकर RTI में बड़ा खुलासा; काम में कितना समय बिताते हैं? कितनी छुट्टियां... सारी जानकारी सामने आई, देखेंगे तो दंग रह जाएंगे!

RTI Regarding PM Modi Duty Leave in PMO

RTI Regarding PM Modi Duty Leave in PMO

RTI Regarding PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक चर्चा अक्सर रहती है कि वे आराम से ज्यादा काम करते हैं। करीब 18 से 20 घंटे काम में ही बिताते हैं। खुद पीएम मोदी भी कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह कम सोते हैं। उन्हें देश के लिए काम करते रहना ज्यादा पसंद है। इसके अलावा बीजेपी की तरफ से भी पीएम मोदी के काम वाले घंटों को लेकर हो-हल्ला चलता रहता है। लेकिन अब आधिकारिक तौर पर भी यह मालूम चलता है कि पीएम मोदी अपना अधिक से अधिक समय काम में ही खर्च कर रहे हैं।

दरअसल प्रफुल पी सारदा नाम के एक आवेदक ने Right to Information (RTI) में पीएम मोदी लेकर यह जानकारी मांगी कि, वह जबसे देश के प्रधानमंत्री बने हैं तबसे अब तक उन्होने नई दिल्ली स्थित पीएमओ को कितने दिनों तक अटेंड किया है और कितना काम किया है? वहीं आरटीआई में इसका जवाब दिया गया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वक्त काम करते रहते हैं। इसके साथ ही वे जबसे देश के प्रधानमंत्री बने हैं और पीएमओ संभाला है तबसे उन्होने कोई छुट्टी नहीं ली है।

इधर आवेदक ने जब अपने दूसरे सवाल में यह जानकारी मांगी कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी विभिन्न कार्यक्रमों और समारोहों में कितने दिनों उपस्थित और शामिल रहे हैं तो आरटीआई में इसका जवाब दिया गया कि, संबन्धित जानकारी पीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

RTI Regarding PM Modi Duty Leave in PMO
RTI Regarding PM Modi Duty Leave in PMO

 

असम के सीएम बोले- मेरे प्रधानमंत्री, मेरा गर्व

असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने आरटीआई की इस जानकारी को ट्वीट किया है। हेमंत बिस्वा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मेरे प्रधानमंत्री, मेरा गर्व'... आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में करीब 9 साल हो चुके हैं। वह 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। इससे पहले वह गुजरात के सीएम का कार्यभार संभालते रहे। वहीं 2019 में जब फिर से प्रधानमंत्री का चुनाव हुआ यानि लोकसभा चुनाव तो इस बार भी बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की और मोदी के सिर पर एक बार फिर से प्रधानमंत्री का ताज सजा। फिलहाल अब बारी 2024 की है। देखना यह होगा कि अब क्या होता है?