बौद्ध विकास योजना के तहत इन राज्‍यों में खर्च होंगे 225 करोड़, स्‍मृत‍ि ईरानी ने रखी 38 प्रोजेक्‍ट की आधारश‍िला
BREAKING

बौद्ध विकास योजना के तहत इन राज्‍यों में खर्च होंगे 225 करोड़, स्‍मृत‍ि ईरानी ने रखी 38 प्रोजेक्‍ट की आधारश‍िला

Smriti Irani on Buddhist Development Plan

Smriti Irani on Buddhist Development Plan

नई दिल्ली। Smriti Irani on Buddhist Development Plan: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को नई दिल्ली के शास्त्री भवन से वर्चुअल तरीके से 225 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 38 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। बौद्ध विकास योजना के तहत स्वीकृत इन परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लोगों का लाभ मिलेगा।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अनुसार स्मृति ईरानी ने अनुसंधान को प्रोत्साहन देने, भाषा के संरक्षण और बौद्ध समुदाय के कौशल उन्नयन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज इन बुद्धिस्ट स्टडीज के लिए 30 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की भी घोषणा की।

ताकि बौद्ध सांस्कृतिक विरासत और ज्ञान का संरक्षण हो

केंद्रीय मंत्री ने कहा केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान (सीआईबीएस), दिल्ली विश्वविद्यालय के बौद्ध सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज इन बौद्ध स्टडीज और अन्य प्रमुख संस्थानों को मिलकर सहयोग करना चाहिए, जिससे बौद्ध सांस्कृतिक विरासत और ज्ञान का संरक्षण किया जा सके साथ ही बौद्ध युवाओं आधुनिक शिक्षा दी जा सके।

यह पढ़ें:

कौन है जफर सादिक, जिसने देश के बाहर भेजी दी 2000 करोड़ की ड्रग्स

लोकसभा चुनाव ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, देखें क्या था कारण

बायजू के 20 हजार कर्मचारियों के वेतन में हो रही देरी, 10 मार्च की डेडलाइन भी चूक सकती है कंपनी