RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2024 की तिथि हुई जारी 25 दिसंबर एडमिट कार्ड का लिंक होगा ओपन
RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक संयुक्त परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 28 से 31 दिसंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि इसकी परीक्षा कब और कैसे होगी।
कब से मिलेगा एडमिट कार्ड
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 28 से 31 दिसंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक और दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक। इसके अलावा एडमिट कार्ड 25 दिसंबर 2024 को rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी जाएगी जो की आरपीएससी का आधिकारिक वेबसाइट है। आपको बता दे की परीक्षा जिले का विवरण 21 दिसंबर शनिवार को घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा भर्ती अभियान के लक्ष्य 347 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
आरपीएससी यानी राजस्थान लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आने वाली परीक्षा उसकी तिथि एडमिट कार्ड रिजल्ट इन सभी की जानकारी प्राप्त होती है। जो भी अभियार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें प्रतिदिन निश्चित रूप से आरपीएससी की वेबसाइट विजिट करनी चाहिए जहां उन्हें एग्जाम से जुड़े अपडेटेड खबरें मिलती रहेगी। फिलहाल आरपीएससी के द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 25 दिसंबर को इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसे डाउनलोड करने की विधि निम्नलिखित है।
- सबसे पहले आरपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां एडमिट कार्ड से जुड़ी लिंक नजर आएगी उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालकर इन करना होगा। इसके द्वारा आपको आपका एडमिट कार्ड मुहैया करा दिया जाएगा।
- इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का विकल्प भी नजर आएगा अतः एडमिट कार्ड को डाउनलोड जरूर कर लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा स्थल पर एंट्री वर्जित है।
- परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि अपने सभी डॉक्यूमेंट और एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा स्थल पर जाए इसके अलावा एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से रीड करें और उसमें लिखित जानकारी के आधार पर परीक्षा स्थल पर समय से पहुंचे।