पंजाब में पुलिस थाने पर बड़ा हमला; एक बार फिर हुआ RPG अटैक, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
RPG Attack on Police Station in Punjab
RPG Attack on Police Station in Punjab: पंजाब में एक बार फिर RPG अटैक हुआ है और इस बार भी निशाने पर पुलिस ही रही| बतादें कि, तरनतारन में थाना सरहाली पर राकेट लांचर दागा गया|
सूचना के मुताबिक, हमलावारों ने बीती रात थाने को अपना निशाना बनाया और मौके से फरार होने में सफल रहे| लेकिन गनीमत रही कि, राकेट लांचर के इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई घायल हुआ है| हालांकि, थाने की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। हमलावारों के RPG फेंकने से बिल्डिंग के शीशे टूट गए हैं|
थाने पर आतंकी हमला?
फिलहाल, पंजाब के अंदर फिर से पुलिस पर RPG अटैक की इस घटना से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है| इस घटना को आतंकी हमला माना जा रहा है| खैर, घटना को लेकर जांच जारी है| मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची हुई है और भारी पुलिस बल की तैनाती हो रखी है| इसके साथ ही बताया जाता है कि आर्मी की स्पेशल टीमें भी मौके पर पहुंची हुई हैं| वहीं, पंजाब के DGP भी मौके पर पहुंच रहे हैं|
मई में मोहाली में हुआ था RPG अटैक
मालूम रहे कि, इससे पहले इसी साल मई महीने में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की बिल्डिंग पर RPG अटैक किया गया था| इस दौरान भी कोई हताहत नहीं हुआ था| लेकिन बिल्डिंग के शीशे टूट गए थे|