केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का आदेश; ED ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में लगाई थी शिकायत, कहा था- 5 बार बुलाया मगर फिर भी नहीं आए
Rouse Avenue Court Order For Appear To Arvind Kejriwal Court
Arvind Kejriwal Court News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश होना होगा। ED की शिकायती याचिका पर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि, अरविंद केजरीवाल शनिवार 17 फरवरी को कोर्ट आकर खुद अपना पक्ष रखें। फिलहाल, कोर्ट का यह आदेश अरविंद केजरीवाल के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि केजरीवाल को अब तक तो ED ही तलब कर रही थी। लेकिन अब कोर्ट ने ही तलब कर लिया है। अगर आगे चलकर कोर्ट का फैसला कहीं फिर से ईडी के पक्ष में आया तो अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ जाएगी।
CM केजरीवाल ने ED के 5 समन ठुकराए
बता दें कि, दिल्ली शराब घोटाले को लेकर जारी जांच में केजरीवाल के सहयोग नहीं करने को लेकर ईडी ने 3 फरवरी को राउज़ एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राउज़ एवेन्यू कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। कोर्ट में शिकायत देते हुए ईडी ने कहा था कि, अरविंद केजरीवाल को एक के बाद एक 5 समन जारी किए गए और पूछताक्ष के लिए बुलाया गया। लेकिन वह एक बार भी पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने बार-बार समन को दरकिनार किया और जांच को नजरंदाज किया।
CM भगवंत मान ने कहा- हम क़ानून के मुताबिक़ कदम उठायेंगे
सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर राउज़ एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर आम आदमी पार्टी में हलचल मच गई है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि, हम क़ानून के मुताबिक़ कदम उठायेंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा- हम राउस एवेन्यू कोर्ट के ऑर्डर का अध्यन कर रहे हैं... क़ानून के मुताबिक़ कदम उठायेंगे ..कोर्ट को बताएंगे कैसे ED के सभी समन गैरकानूनी थे।
राउस एवेन्यू कोर्ट के नोटिस पर
हम कोर्ट के ऑर्डर का अध्यन कर रहे हैं ..
क़ानून के मुताबिक़ कदम उठायेंगे ..कोर्ट को बताएंगे कैसे ED के सभी समन गैकानूनी थे ..