गाजियाबद में होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, वायरल हुआ था Video
Roti Maker Arrested
गाजियाबाद: Roti Maker Arrested: गाजियाबाद में रोटी बनाते समय थूकने का वीडियो वायरल हुआ है. मामला यहां के मदीना होटल(Madina Hotel) का है जो पसोंडा में है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया(arrested the accused) है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बारे में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष(National President of Hindu Raksha Dal) पिंकी चौधरी ने पुलिस को शिकायत दी थी और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जो वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नसीरुद्दीन है और वह बिहार का रहने वाला है.
मामला गाजियाबाद के पसोंडा इलाके का / Case of Pasonda area of Ghaziabad
मामला गाजियाबाद के पसोंडा इलाके का है जो थाना टीला मोड़ इलाके में है. यहां पर एक वीडियो वायरल(video viral) हुआ, जिसमें तंदूरी रोटी बनाते समय एक व्यक्ति को थूकते हुए देखा गया. इसके बाद यह वीडियो पुलिस को हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की चौधरी ने भेजा, जिसे उन्होंने भी पोस्ट किया था. पुलिस ने अब आरोपी नसीरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन बताया गया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
इससे पहले भी हुए इस तरह के वीडियो वायरल / Similar videos went viral earlier also
इससे पहले भी इस तरह के वीडियो वायरल(video viral) हो चुके हैं, जिसमें ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नसीरुद्दीन ने ऐसा क्यों किया है. इस मामले में हिंदू रक्षा दल संगठन ने रोष व्यक्त किया है और इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं और कहा जा रहा है कि अगर कोई रोटी बनाते समय उसमें थूकता है तो उस पर ऐसी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे इस तरह की हरकत दोबारा ना हो. मामले में एसीपी पूनम मिश्रा से हमने बात की. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके आगे की जांच की जाएगी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.
थूक कर रोटी खिलाई / fed bread by spitting
मामले में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि पसोंडा में एक होटल है, जहां पर अधिकतर हिंदू आते हैं. वहां पर थूक कर रोटी खिलाई जा रही थी. इसके बाद सभी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी को सोचना चाहिए कि इस तरह के लोग क्यों थूक कर रोटी खिलाते हैं. क्या यह हमारा धर्म भ्रष्ट करना चाहते हैं? यह मानसिकता ठीक नहीं है. पुलिस प्रशासन को भी सोचना चाहिए कि थूक लगाकर जो व्यक्ति खिला रहा है उसके पीछे कौन है. उन्होंने कहा कि होटल के मालिक की वजह से सब कुछ हो रहा है. इसके अलावा कई अन्य होटल भी ऐसे हैं जो नियमों को नहीं मान रहे हैं. उनके खिलाफ हम शिकायत दे रहे हैं. पिंकी चौधरी ने आरोप लगाया कि आरोपी के खिलाफ हल्की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. अगर पुख्ता कार्रवाई नहीं होगी तो हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता कार्रवाई करेंगे.
वहीं मामले में एसीपी पूनम मिश्रा ने कहा की थाना टीला मोड क्षेत्र से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें होटल में एक व्यक्ति थूक लगा कर रोटी बनाते हुए दिखाई दे रहा है. इस प्रकरण पर पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना टीलामोड पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है, अभियुक्त नसीरुद्दीन निवासी किशनगंज बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह पढ़ें:
ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी का मामला उजागर, यूपी STF ने 7 आरोपियों को किया अरेस्ट
अंधविश्वास! यूपी में पोते के जिंदा होने का दादी काे आया सपना, परिवार ने खोदी कब्र
वाह रे इश्क! यूपी में 47 साल का BJP नेता भगा ले गया सपा नेता की बेटी, FIR दर्ज; सदस्यता भी रद्द