रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग में बनाया सबसे अधिक गोल का रिकॉर्ड

रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग में बनाया सबसे अधिक गोल का रिकॉर्ड

Saudi Pro League

Saudi Pro League

Saudi Pro League: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग (SPL) के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल दागने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. उन्होंने बीते सोमवार अल नासर बनाम अल इत्तिहाद मैच में अल नासर के लिए खेलते हुए 2 गोल दागे, जिससे उनके सऊदी प्रो लीग के मौजूदा सीजन में गोल की संख्या 35 हो गई है. इस मुकाबले में अल नासर ने अल इत्तिहाद को 4-2 से मात दी है. रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग में अब्दुररजाक हमदल्लाह का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जिन्होंने 2018-2019 सीजन में 34 गोल दागने का रिकॉर्ड कायम किया था.

39 वर्षीय रोनाल्डो ने SPL के मौजूदा सीजन में 31 मैच खेलते हुए सीजन में सबसे ज्यादा गोल (35) दागने की उपलब्धि पाई है. पुर्तगाली फुटबॉल स्टार इसके अलावा दुनिया के चार देशों में चार लीग में खेलते हुए किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने यह रिकॉर्ड हासिल करने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "मैं रिकॉर्ड का पीछा नहीं करता, बल्कि रिकॉर्ड मेरा पीछा करते हैं." अल-नासर बनाम अल-इत्तिहाद मुकाबला इस कारण भी चर्चा का विषय बना क्योंकि फैंस मैदान में मेसी नाम के नारे लगा रहे थे.

खिताब से चूकी रोनाल्डो की टीम

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की टीम अल-नासर ने 2023-2024 SPL सीजन में दूसरा स्थान हासिल किया. अल-नासर को पछाड़ते हुए अल-हिलाल ने सीजन में 96 अंक हासिल करते हुए खिताब जीता. मगर दूसरे स्थान पर रहते हुए भी अल-नासर ने एएफसी चैंपियंस लीग एलीट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. याद दिला दें कि रोनाल्डो ने 2023 में अल-नासर की टीम को जॉइन किया था और पिछले सीजन भी उनकी टीम ने दूसरे स्थान पर फिनिश किया था. पिछले साल अल-इत्तिहाद ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.



Loading...