मिस्त्री का पता के पूछने के बहाने बाइक सवार चोर ने उड़ाई 2 तोले की चेन , देखे वीडिओ

मिस्त्री का पता के पूछने के बहाने बाइक सवार चोर ने उड़ाई 2 तोले की चेन , देखे वीडिओ

Robber Rob gold chain

मिस्त्री का पता के पूछने के बहाने बाइक सवार चोर ने उड़ाई 2 तोले की चेन , देखे वीडिओ

हरियाणा: में हर दिन लूट-मार की वारदाते है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक ऐसा ही मामला हरियाणा के फतेहाबाद शहर का सामने आया है जहा बुधवार सुबह बाइक सवार झपटमारों ने एक वृद्धा के गले से सोने की चेन तोड़ ली। युवक घर के गेट पर सफाई कर रही महिला से किसी मिस्त्री का पता पूछने के बहाने आए और गले से चेन तोड़कर भाग गए। झपटमारों की पूरी करतूत CCTV में कैद हो गई हैं। पुलिस झपटमारों की पहचान के प्रयास कर रही है।

बाइक पर आए थे दो युवक

जानकारी के मुताबिक अग्रवाल कॉलोनी में रहने वाले ठेकेदार सुंदरलाल की पत्नी सुमित्रा बुधवार सुबह 6 बजे घर के बाहर झाडू लगा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए। एक ने हैल्मेट लगा रखा था, जबकि दूसरे ने मास्क। बाइक से उतर कर एक युवक घर के दरवाजे पर आया ओर सुमित्रा से एक मिस्त्री का नाम लेकर उसका पता पूछने लगा। कुछ समय तक महिला को बातों में लगाए रखा और इसके बाद युवक ने झपटामार कर उसके गले से 2 तोले की सोने की चेन तोड़ ली। महिला ने युवक पर झाड़ू से हमला भी किया, लेकिन युवक पर बैठकर भाग गया।

पुलिस ने CCTV फुटेज ली

महिला ने शोर मचाया, लेकिन सुबह का समय होने के कारण गली में भीड़ भी नहीं थी। महिला घर के अंदर गई और परिजनों को वारदात की सूचना दी। इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। वे इस मामले की जांच कर रहे है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।