3 कारोबारियों पर लुटेरों ने की फायरिंग, एक के सिर में लगी गोली, हालत गंभीर
- By Vinod --
- Tuesday, 10 Oct, 2023
Robbers opened fire on 3 businessmen, one shot in the head, condition critical
Robbers opened fire on 3 businessmen- पंचकूला (अर्थ प्रकाश/ आदित्य शर्मा)। पंचकूला और जीरकपुर के बॉर्डर पर स्थित हरमिलाप नगर में नकाबपोश लुटेरे तीन कारोबारों पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए। बताया गया कि हमलावर कारोबारी को लूटने के मकसद से आए थे। लुटेरे पैसे लूटने में कामयाब हुए या नहीं इसकी तफ्तीश जारी थी। इस हमले में बदमाशों ने दुकान में घुसकर 2 राउंड फायर किए।
वारदात का एरिया पंजाब में होने पर बलटाना पुलिस ने जांच करते हुए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में हमलावरों की तस्वीरें कैद हुई जिनसे आरोपियों की पहचान की जा रही है। उधर, यह भी हैरानी जताई जा रही है कि हरमिलाप नगर में हुई हवाई फायर की घंटों पहले हुई वारदात की इत्तिला पुलिस को जीएमएचसी 32 के डॉक्टरों ने दी। जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान लेने पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर उस समय सनसनी फैल गयी। जब अज्ञात लोगों ने हरमिलाप नगर कि मार्किट के पास गोलियां चलने की आवाज सुनी। पुलिस की शुरुआती जांच में बताया जा रहा था कि देर रात को करीव डेढ़ दर्जन हमलावर लूट की वारदात को अंजाम देने के मकसद से वहां आए थे। बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से जानते थे कि कारोबारियों के पास लाखों रुपए हो सकते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 7 हमलावर दुकान में शामिल हुए थे। वहां से भी पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज हासिल कर छानबीन शुरू कर दी। वहां दो राउंड फायर किए।
बलटाना चौंकी इंचार्ज जशनप्रीत सिंह भी मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हरमिलाप नगर में हवाई फायर हुए। गोलिया चली पर पुलिस को सुबह तक कोई सूचना नही मिली। घण्टे ही चुके इस वारदात को पुलिस को इस बारे में पता ही नही था। न ही हॉस्पिटल कोई पुलिस अधिकारी पहुचा। अधिकारी की बात तो दूर मौके पर एक पीसीआर तक नही पहुंची। पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी थी।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पीडि़त अजय कुमार का कहना था कि हरमिलाप नगर में लोहे कबाड़ी की दुकान है। रात को पेमेंट के करीब 13 लाख लेकर जा रहे थे। तभी कुछ दर्जन भर से भी ज्यादा युवक मुह पर रुमाल बाधकर रास्ते में रोक लिया। आरोपी पैसे छीनने लग गए। जब हमने इसका विरोध किया तो युवकों ने पहले हवाई फायर किए। उसके बाद अजय कुमार जिसके हाथ में पैसों का बैग था। उसके हाथ पर गोली मारी। उसके बाद संतोष कुमार के सिर पर गोली मारी। और उसके बाद छोटू जिसके पेट में चाकू मारा पर घायलों ने अपना पैसा वाला बैग नही छोड़ा और वो वहां बिना लूट किये मौके से फरार हो गए।
पीजीआई में आग के कारण जीएचसीएच में रेफर
सभी घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 हॉस्पिटल लाया गया। वहां से संतोष कुमार जिसके सिर पर गोली मारी हुई थी। उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसको चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में आग लगने के कारण संतोष कुमार को सेक्टर 32 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। कुछ देर बाद अजय कुमार और छोटू को भी चंडीगढ़ के सेक्टर 32 हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि संतोष कुमार जिसके सिर पर गोली मारी। उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।