पटना में ज्वेलरी शॉप में लूट, अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर 40 लाख की ज्वेलरी और नगद लूटे!
- By Arun --
- Friday, 31 Jan, 2025
Robbers Loot 40 Lakh Worth Jewelry and Cash from Jewelry Shop in Patna
पटना, 31 जनवरी: Robbers Loot 40 Lakh Jewelry in Patna: बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। अपराधियों ने ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया और पिस्टल के दम पर करीब 40 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात तथा नगद लूट लिए। घटना पटना के सगुना खगौल रोड स्थित जीवा ज्वेलरी की है। एएसपी भानू प्रताप सिंह ने लूट की वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की करतूत कैद हो गई है, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
घटना के दौरान पांच से छह बदमाशों का एक समूह दुकान में पहुंचा था। स्टाफ सदस्य रोहित कुमार के अनुसार, दो लोग ग्राहक बनकर दुकान में आए और भारी जेवरात दिखाने के लिए कहा। इसके बाद, एक व्यक्ति बाहर गया और कुछ समय बाद वापस आकर तीन से चार अन्य लोगों को लेकर आया। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर दुकानदार और स्टाफ को धमकाया और सभी जेवरात अपनी बैग में भरकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और इलाके के सभी सीसीटीवी वीडियो की जांच की जा रही है।
सारण में भी दिनदहाड़े लूट, अपराधियों ने गोलीबारी कर 30 लाख के जेवर लूटे
इससे पहले, सारण जिले के छपरा में भी दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में लूट की वारदात हुई थी। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ में बाइक सवार अपराधियों ने प्रियंका ज्वेलर्स दुकान से 30 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण लूट लिए। अपराधियों ने गोलीबारी भी की, जिससे एक युवक घायल हो गया। घायलों में बीस वर्षीय अनूप कुमार को गोली लगी, जिसे सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस ने कहा- अपराधी किसी भी कीमत पर बच नहीं पाएंगे
एसपी ने कहा कि अपराधी चाहे जितना शातिर क्यों न हो, वह पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाएगा। छपरा पुलिस इस मामले की त्वरित जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है।