Robbers Cave in Dehradun Known As Guchhu Pani Picnic Spot
BREAKING

Robbers Cave in Dehradun : देहरादून की ये गुफ़ा हुआ करती थी डाकुओं का ठिकाना, पर अब गुच्छू पानी पिकनिक स्पॉट से जानी जाती है

Robbers Cave in Dehradun Known As Guchhu Pani Picnic Spot

Robbers Cave in Dehradun Known As Guchhu Pani Picnic Spot

Robbers Cave in Dehradun : देहरादून अपनी शांत वादियों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन ब्रिटिश शासनकाल में ऐसा नहीं था। देहरादून में डाकुओं का डेरा था। लूटपाट करने के बाद डाकू यहां छिपते थे। अब यह जगह देहरादून का पर्यटन स्‍थल बन गई है। जी हां, देहरादून का चिरपरिचित पर्यटक स्‍थल रॉबर्स केव (Robbers Cave in Dehradun) डाकुओं का ठिकाना था।  

Mystery Of 13 Number : आख़िर क्यों नहीं होती होटल में 13वीं मंजिल और 13 नंबर कमरा ? जाने इसका रहस्य  

नाम सुनकर टूरिस्ट दर जाते थे 
अगर आप इस जगह के नाम से घबरा रहे हैं, तो बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। वो अलग बात थी कि किसी जमाने में यहां सुल्ताना डाकु और मान सिंह छिपा करते थे, पर अब यह पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है और टूरिस्ट यहां घूमने के साथ ही पूरा एन्जॉय करते हैं। इस जगह को अब रॉबर्स केव (Robbers Cave in Dehradun) कहते हैं। ये गुफा बीच जंगल में है और टूरिस्ट इसे बड़े रोचकता से देखते हैं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाते हैं।

Robber's Cave in Garhi Cantt,Dehradun - Best Tourist Attraction in Dehradun  - Justdial

क्या है इसका इतिहास?
ये गुफा अपने आप में कई सालों का इतिहास और संस्कृति को समेटे हुए है। कहा जाता है कि अंग्रेजों के शासनकाल में इस जगह का इस्तेमाल डाकू मान सिंह ने छिपने के लिए किया था। इस गुफा में कई रहस्यमयी खुफिया रास्ते हैं, जिस वजह से अंग्रेजी सेना भी यहां तक कभी नहीं पहुंच पाई। रॉबर्स केव देहरादून से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इस क्षेत्र को गुच्चू पानी के नाम से भी जाना जाता है। ये गुफा लगभग 650 मीटर लंबी है, इसमें डरावने और रहस्यमयी रास्ते हैं, जो यहां आने वाले पर्यटकों का रोमांच और बढ़ा देते हैं। एक वक्त था जब डाकू डकैती के बाद इस जगह का इस्तेमाल अपना खजाना छिपाने के लिए करते थे। अब ना तो डाकू रहे, ना अंग्रेजों का शासन, लेकिन रॉबर्स केव (Robbers Cave in Dehradun) आज भी मौजूद है साथ ही मशहूर भी। यहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं, गुफा में झरने का पानी लगातार बहता रहता है, ये लोगों को आनंद के साथ गर्मी से राहत भी दिलाता है।

Dehradun Has A Cave Attraction That Will Give You Jungle Vibes In The City

पिकनिक स्पॉट के लिए जानी जाती है ये जगह 
यहां आप पिकनिक मना सकते हैं। अंग्रेजों के वक्त में इन गुफाओं को रॉबर्स केव कहा जाने लगा। इन गुफाओं से जो चूना पत्थर से बनी हैं, पानी की धार निकलती है। हर वक्त यहां कम से कम घुटनों तक पानी भरा रहता है। आप इन गुफाओं की प्राकृतिक सुंदरता को निहार सकते हैं और इनके भीतर से बहती हुई पानी की ठंडी धाराओं का आनंद ले सकते हैं। अगर आपने डाकुओं की इन गुफाओं को नहीं देखा है, तो इस बार यहां का प्लान बना लीजिए।

Robber's Cave Dehradun, Timings, Entry Fee, How to reach | GuchhuPani

बरसात में खतरनाक हो जाती है यह गुफा
गुफा के अंदर नदी भी बहती है जिसमें बरसात के सीजन में पानी काफी बढ़ जाता है। वैसे यहां हमेशा घुटनों के नीचे तक ही पानी रहता है। इस पानी में चलना अलग ही अनुभव का अहसास कराता है। यहां कई रेस्‍टोरेंट भी हैं। गर्मी के सीजन में यहां पहुंच कर पर्यटक नदी में नहाने का आनंद भी लेते हैं।