Roadways blockade in Haryana

ड्राईवर-कंडक्टर को कुचलने के मामले को लेकर हरियाणा में रोडवेज का चक्का जाम, देखें कैसे भटक रहे यात्री

Haryana-Roadways-Jam2

Roadways blockade in Haryana

अंबाला। सोनीपत डिपो के ड्राइवर जगबीर सिंह के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से रोडवेज कर्मचारियों में काफी रोष है, जिसे लेकर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया है। अंबाला में भी रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम करते हुए सोनीपत प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।

उधर, रोडवेज का चक्का जाम होने के चलते यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। चंडीगढ़, दिल्ली, कालका, पटियाला, जलंधर समेत अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों को बसों के लिए कई-कई घंटे तक बसों का इंतजार करना पड़ा। यात्री इधर-उधर भटकते नजर आए। हालांकि,पंजाब रोडवेज व निजी बस सेवा सुचारु रूप से चलने यात्रियों को थोड़ी राहत मिली।

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा के सदस्य महाबीर पाई ने बीते मंगलवार सुबह 4 बजे सोनीपत डिपो की बस सोनीपत से जयपुर जा रही थी। कुंडली के पास थार जीप चालक बार-बार बस की साइड दबा रहा था। जीप चालक को समझाने के लिए बस ड्राइवर जगबीर सिंह और कंडक्टर फतेह सिंह नीचे उतरे तो जीप चालक ने दोनों को जीप से कुचल दिया।

बस ड्राइवर जगबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर फतेह सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने जीप सवारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं गिरफ्तार कर पाई है।

मोर्चा ने समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। उनकी मांग है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मृतक ड्राइवर के परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।