43 लाख से सुधरेगी फेज-पांच की सड़कें
43 लाख से सुधरेगी फेज-पांच की सड़कें
मेयर ने काम किया शुभारंभ, अधिकारियों को बरसातों से पहले काम पूरा करने के दिए आदेश
मोहाली। मेयर अरमजीत सिंह जीती सिद्धू ने वीरवार को फेज-पांच में सड़क पर प्रीमिक्स डालने के काम की शुरुआत करवाई । इस काम पर 43 लाख रुपये की लागत आएगी। इस मौके मेयर ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि बरसातों का मौसम शुरू होने से पहले उक्त काम को पूरा किया जाए। लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही काम की क्वॉलिटी से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
फेज-पांच वीआईपी इलाकों में शुमार है। एक तो इस एरिया में डीसी व नगर निगम के कमिश्नर की सरकारी रिहायश हैं। इसके साथ ही पंजाब पुलिस के कई सीनियर अधिकारी व नामी बिजनेसमैन भी इस इलाके में रहते हैं। इसके साथ ही यह इलाका चंडीगढ़ के साथ ही लगता है। लेकिन काफी समय से इलाके की सड़कों की हालत खराब थी। जिस वजह से लोगों को दिक्कत आती थी। इसके बाद अब नगर निगम ने इस दिशा में काम शुरू किया है। मेयर ने अधिकारियों को कहा कि काम की क्वालिटी भी चेक करते रहे हैं। इलाके की पार्षद बलजीत कौर ने मेयर समेत उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इलाके की सड़कों पर प्रीमिक्स डाले जाने से लोगों की सुविधाओं में और इजाफा हो जाएगा।