ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए थाना लेवल पर बनाया जाएगा रोड सेफ्टी क्लब -- पुलिस महानिदेशक
ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए थाना लेवल पर बनाया जाएगा रोड सेफ्टी क्लब -- पुलिस महानिदेशक
- आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बीबीएन का दौरा
बद्दी, 4 सितंबर
संजीव कौशल
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके चलते आज हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बीबीएन का दौरा दिया। डीजीपी ने जिला बद्दी पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विधानसभा चुनावों चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीजीपी ने बीबीएन क्षेत्र के साथ लगते अंतरराज्यीय बॉर्डर एरिया में अधिक चौकसी रखने, नाकाबंदी व पेट्रोलिंग बढ़ाने, गैर जमानती वारंट की शत प्रतिशत तामील, उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित करने हेतु निर्देशित किया तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान शत प्रतिशत आग्नेय शस्त्र सम्बन्धित थाना में जमा करने हेतु लाइसेंस धारको को जागरूक करने बारे निर्देशित किया।
वही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि बीबीएन में रोड सेफ्टी क्लब का भी गठन होना चाहिए ताकि ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम बनाया जा सके । उन्होंने कहा कि हर थाना लेवल पर क्लब बनाया जाएगा ताकि क्षेत्र में ट्रैफिक का सुधार किया जा सके और जहां बद्दी नालागढ़ फोरलेन का निर्माण भी आरंभ हो चुका है। जिसके चलते जाम की समस्या से लोगों को ना जूझना पड़े इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक महोदय ने नालागढ़ कोर्ट परिसर के बाहर हुई गोलीबारी के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा कोर्ट परिसर आदि में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के दृष्टिगत बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ नालागढ़ में बैठक की और सुरक्षा को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया तथा कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने हेतु पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।