Road Caved near Kaimbwala in Chandigarh| चंडीगढ़ में अचानक सड़क धंसी; ट्रैफिक पुलिस ने किया सावधान, अगर यहां से गुजर रहे हैं तो...

चंडीगढ़ में अचानक सड़क धंसी; ट्रैफिक पुलिस ने किया सावधान, अगर यहां से गुजर रहे हैं तो...

Road Caved near Kaimbwala in Chandigarh

Road Caved near Kaimbwala in Chandigarh

Road Caved near Kaimbwala in Chandigarh: चंडीगढ़ में आफत की बारिश भले ही थम गई हो लेकिन सड़कें अब तक धंस रहीं हैं। कैंबवाला के पास से अचानक सड़क धंसने की खबर आई है। सड़क पर काफी बड़ा और गहरा गड्ढा हो गया है। हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन सड़क पर गड्ढे की चपेट में अगर वाहन आते तो नुकसान हो सकता था। क्योंकि, घटना के वक्त सड़क पर आवागमन जारी था.

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने दी जानकारी

शहर में ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर लगातार अपडेट दे रही चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर सड़क धंसने का वीडियो भी शेयर किया है। ट्वीट करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लिखा- कैंबवाला रोड पर कैंबवाला मोड़ के पास सड़क धंस गयी है। जिसके बाद संबंधित सड़क इंजीनियरिंग विभाग को अवगत करा दिया गया है। लेकिन सड़क की मरम्मत होने तक लोगों को सलाह है कि, वह इस हिस्से को पार करते समय सतर्क रहें और किसी भी अप्रिय घटना से बचें। फिलहाल, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के धंसे हुए हिस्से के पास बैरिकेटिंग कर दी है।

Road Caved near Kaimbwala in Chandigarh
Road Caved near Kaimbwala in Chandigarh

 

तीन दिनों की भारी बारिश में चंडीगढ़ की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं

बीते शनिवार से सोमवार तक चली तीन दिनों की भारी बारिश ने सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की तस्वीर बदलकर रख दी। जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं हैं। कहीं धंस गईं तो कहीं कट गईं। सड़कों पर नदी-तालाबों जैसा पानी भर गया। हालांकि, बारिश के थमने के साथ शहर की सड़कों को फिर से दुरुस्त किया जा रहा है ताकि सुचारु रूप से आवागमन हो सके। टीमें काम पर लगातार लगी हुईं हैं। शहर में कई सड़कों पर आवागमन शुरू भी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ से अधिकतर ट्रेनें कैंसिल; न आ रहीं-न जा रहीं, अंबाला में बह गया रेलवे ट्रैक, कालका रेल रुट भी ठप, पंजाब में भी ट्रेनों की स्थिति डामाडोल