रामपुर में लैंड स्लाइड से रोड ब्लॉक, सड़क पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर, 2 गाड़ियां और बिजली की तारें क्षतिग्रस्त
Himachal Land Slide News
Himachal Land Slide News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर में शनिवार सुबह लैंड स्लाइड(land slide) हो गया, जिससे ज्यूरी-सराहन रोड ब्लॉक हो गई। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। अचानक भूस्खलन(land slide) होने से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे। इससे जहां सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान(damage to vehicles) पहुंचा, वहीं बिजली की तारें भी टूट गईं।
बताया जा रहा है कि बिजली की तारें टूटने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जिला किन्नौर के रूपी, चौरा पंचायत और ज्यूरी, सराहन में बिजली बंद है। सड़क बंद होने से सराहन आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। PWD विभाग सड़क खोलने में जुटा है।
बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी तारों को ठीक करने में लग गए हैं।
यह पढ़ें:
वन संरक्षण अधिनियम के तहत लंबित मामलों में तेज़ी लाएं अधिकारी- शिवम प्रताप सिंह
भाजपा ने नगर निगम की दृष्टि से की वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति, सुखराम चौधरी ने दिए दिशा निर्देश