मोहाली में दुखदायी घटना: परिवार के 3 सदस्य को कुचला, भाई की मौत, मां-चाचा की हालत गंभीर
- By Vinod --
- Wednesday, 01 Feb, 2023

Road Accident in Mohali
Road Accident in Mohali- पंजाब के माहोली जिले से एक बड़ी दर्दनाक खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार कई बार गुस्सा बड़े हादसे (Accident) का कारण बनता है और वह गुस्सा अपनो की ही जान ले बैठता। इसी प्रकार का एक दर्दनाक हादसा पंजाब के मोहाली जिला में घटा। जहां एक युवक ने गुस्से में परिवार के तीन लोगों पर कार चढ़ा दी।
जिसमें आरोपी के चचेरे भाई रंजीत सिंह (40) की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबिक मां और चाचा की हालत गंभीर है। दोनों का अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के आरोपी युवक फरार है। उसकी पहचान गांव मनौली निवासी देवेंदर (27) के रूप में हुई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इसे देखकर उसका भाई रंजीत सिंह, चाचा जरनैल सिंह, देवेंद्र की मां मनजीत कौर उसे रोकने लगे, लेकिन तभी उसने डराने के लिए तेजी से कार उनकी तरफ मोड़ दी और तीनों को टक्कर लग गई। जिसके चलते तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मोहाली के फेज-8 स्थित एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने रंजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह पढ़ें- Punjab: भूजल निकालने और संरक्षण सम्बन्धी पी. अथॉरिटी की नयी हिदायतें आज से लागू