जालंधर में दिल दहलाने वाला हादसा: ट्रक ने पहले मारी टक्कर फिर कुचलकर कर दिए टुकड़े, महिला का शव झाड़ू से बटोरा गया

जालंधर में दिल दहलाने वाला हादसा: ट्रक ने पहले मारी टक्कर फिर कुचलकर कर दिए टुकड़े, महिला का शव झाड़ू से बटोरा गया

Road accident in Jalandhar near football chowk

Road accident in Jalandhar near football chowk

Punjab News : हादसे वाकई बड़े भयावह होते हैं| पंजाब के जालंधर से सामने आये एक हादसे ने दिल दहलाकर रख दिया है| यहां एक बेकाबू ट्रक ने पहले बाइक सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद ट्रक चालक ट्रक रोकने की बजाय चलाता चला गया| जिससे इस हादसे में परिवार की एक महिला की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई| ट्रक ने महिला को बुरी तरह कुचलकर मार डाला और उसके शव के चीथड़े उड़ा दिए| आलम यह रहा कि महिला के शव को इकट्ठा करने के लिए सड़क पर पुलिस को झाड़ू चलानी पड़ी| फिलहाल, पुलिस ने क्षतविक्षत शव को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे में आगे की कार्रवाई को अंजाम दे रही है|

जालंधर के फुटबाल चौक पर हुआ हादसा....

मिली जानकारी के अनुसार, यह दिल दहलाने वाला हादसा जालंधर के फुटबाल चौक पर हुआ| बाइक पर जो परिवार सवार था| उसमें सास-ससुर और बहू की मौजूदगी थी| तीनों लोग घर से कुछ दूर बाइक पर सवार होकर सैर करने आये थे| वहीं, जब सैर करने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौटने लगे तो फुटबाल चौक के पास पहुंचते ही एक बेकाबू ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी| जिसके बाद सास-ससुर तो अलग गिर गए| जबकि बहू ट्रक के पहिये के नीचे आ गई| इस बीच ट्रक वाले ने ट्रक रोका नहीं और वह बहू को क्रूरता से कुचलता चला गया| जिसके बाद बहू की मौत हो गई और उसका शव सड़क पर बिखर गया|

पुलिस ने झाड़ू चलाई...

बतादें कि, इस हादसे के बाद जहां मृत महिला के परिवार में मातम पसर गया तो वहीं मृत महिला के शव को देखने की हिम्मत कोई नहीं कर पा रहा था| इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचने वाले जिन लोगों ने पूरा दृश्य देखा तो वह कांप गए| इधर, पुलिस ने मृत महिला के शव के सड़क पर बिखरे टुकड़ों को झाड़ू से बटोरा और आगे की बनती कार्रवाई शुरू कर दी| फिलहाल, ट्रक चालक अभी फरार है|

Road accident in Jalandhar near football chowk
Road accident in Jalandhar near football chowk