हिमाचल में सड़क हादसा, चालक की मौत, 3 घायल

हिमाचल में सड़क हादसा, चालक की मौत, 3 घायल

हिमाचल में सड़क हादसा

हिमाचल में सड़क हादसा, चालक की मौत, 3 घायल

बिलासपुर
------
  बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं थाना के अंतर्गत आने वाले आईपीएच चौक के समीप अल्टो कार सड़क किनारे सफेदे के पेड़ की लकड़ी से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 3 घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 4 बजे एक अल्टो कार सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाईवे पर कुठेड़ा की तरफ से आ रही थी और घुमारवीं की ओर जा रही थी तो आईपीएच चौक के पास पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से टकरा गई। घायलों को गाड़ी से निकाला और घुमारवीं अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सक द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया है।

दो महिलाओं और एक बच्चे को चोटें आई है। उनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर पहुंच गई थी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर ने बताया कि मृतक की पहचान रणजीत कुमार पुत्र दुर्गा राम गांव डबर डाकघर थुराण तहसील झंडूता के रूप में हुई हैं। हादसे की पुष्टि डी.एस.पी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।