क्या 20 साल काफी नहीं थे हर बिहारी के सिर पर छत देने के लिए?...राजद ने बिहार सरकार पर साधा निशाना, लगाए कई गंभीर आरोप!
- By Arun --
- Tuesday, 14 Jan, 2025
RJD Slams Bihar Government for Inability to Provide Homes to the Poor in 20 Years
पटना, 14 जनवरी: RJD Slams BJP-JDU Over Housing Issues in Bihar: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावी माहौल में राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर बिहार की भाजपा-जदयू सरकार को निशाने पर लिया है। इस वीडियो के जरिए राजद ने सरकार पर आरोप लगाया है कि इतने सालों में वह राज्य के गरीबों को मकान देने में पूरी तरह से नाकाम रही है।
राजद ने बिहार सरकार से तीखे सवाल किए
वीडियो के साथ राजद ने एक सवाल उठाया, "क्या 20 साल काफी नहीं थे हर बिहारी के सिर पर छत देने के लिए?" इसमें कहा गया कि राज्य में 63 हजार से ज्यादा लोग बिना घर के हैं और 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा लोग खपरैल और झोपड़ियों में रह रहे हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि करीब 62 लाख लोगों के पास सिर्फ एक कमरे का पक्का मकान है। राजद ने यह भी सवाल उठाया कि क्या भाजपा-जदयू की सरकार इस मुद्दे का जवाब दे पाएगी, जब नीतीश कुमार 20 सालों से भाजपा की मदद से सत्ता में हैं।
राजद ने विकलांगजनों के लिए सरकार की नाकामी पर भी उठाया सवाल
इससे पहले भी राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार सरकार को घेरते हुए एक और पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में राजद ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार ने विकलांगजनों के सशक्तिकरण, समावेश और उत्थान के लिए कभी गंभीरता से कोई कदम नहीं उठाया। जबकि तेजस्वी यादव ने अपने वादे को लेकर यह घोषणा की कि यदि उनकी सरकार बनती है तो विकलांगजनों को प्रति माह ₹400 की पेंशन को बढ़ाकर ₹1500 किया जाएगा।
तेजस्वी यादव पर जोर दिया
राजद ने आगे कहा, "तेजस्वी यादव जी ने वादा किया है, इसका मतलब है कि वह वादा जरूर पूरा करेंगे। पूरी बिहार की जनता जानती है कि तेजस्वी यादव हवा में बात नहीं करते, झूठे सपने नहीं दिखाते। वह जो वादा करते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं।" राजद ने यह भी कहा कि यह वादा केवल हवा-हवाई नहीं, बल्कि पूरी तरह से अध्ययन और जांच-परख के बाद किया गया है, और तेजस्वी यादव इसे पूरा करके ही मानेंगे।
इस तरह से राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार सरकार को घेरते हुए आगामी चुनाव में अपने मुद्दों को उठाया है, जबकि भाजपा-जदयू सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।