रिजवान ने दोहरे शतक से चूकने के बाद बाबर की ओर फेंका बैट, वीडियो वायरल

रिजवान ने दोहरे शतक से चूकने के बाद बाबर की ओर फेंका बैट, वीडियो वायरल

Mohammad Rizwan Throws Bat at Babar Azam

Mohammad Rizwan Throws Bat at Babar Azam

Mohammad Rizwan Throws Bat at Babar Azam: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के पहले 3 विकेट महज 16 रन पर गिर गए थे, लेकिन यहां से पांचवें विकेट के लिए सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने 261 रन की बेहतरीन साझेदारी की. पाकिस्तान ने 448 रन पर पारी घोषित की और रिजवान 171 रन बनाकर नाबाद लौटे. जब रिजवान पवेलियन वापस लौट रहे थे तब उन्होंने बाबर आजम की ओर बल्ला फेंक दिया था.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें Mohammad Rizwan 171 रन की पारी खेलकर वापस पवेलियन लौट रहे हैं. बाउंड्री के पास बाबर आजम खड़े हैं और तभी रिजवान ने बल्ला हवा में उछाल कर बाबर की ओर फेंक दिया. दोनों आपस में मस्ती करते दिखे, वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी रिजवान की शानदार पारी के सम्मान में तालियां बजाते दिखे. बता दें कि बाबर इस मैच की पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे, जिसके कारण उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ा था.

क्या है मैच का हाल?

पाकिस्तान ने दूसरे दिन 448 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. पाकिस्तान के लिए Mohammad Rizwan ने नाबाद 171 रन, वहीं सऊद शकील ने 141 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सैम अय्यूब ने भी 56 रन की पारी खेलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम अब भी 132 रन पीछे है. जिस अंदाज में बांग्लादेश के खिलाड़ी बैटिंग कर रहे हैं, उससे यह मैच ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है.

बता दें कि मुकाबला शुरू होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने भविष्यवाणी कर बताया था कि आखिरी के दिनों में पिच बहुत स्लो हो चुकी होगी. पिच पर काफी घास है और बारिश के कारण भी वाकई में पिच स्लो हो गई है, इसी कारण बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करते देखा गया है.

यह पढ़ें:

Lausanne diamond league 2024: नीरज चोपड़ा ने सिर्फ 14 दिन बाद ही तोड़ दिया ओलंपिक का रिकॉर्ड, किया सीजन का बेस्ट थ्रो!

पहली पारी में 236 रनों के स्कोर पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम, वोक्स-बशीर ने बरपाया कहर

दीप्ति की प्रतिभा और समर्पण का सम्मान किया जाना चाहिए: मिताली राज