Rising Discontent in BJP After Ticket Distribution Several Leaders Threaten to Contest Independently

Delhi Assembly Elections 2025: टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी में असंतोष, कई नेताओं ने दिखाई बगावत की राह!

Rising Discontent in BJP After Ticket Distribution Several Leaders Threaten to Contest Independently

Rising Discontent in BJP After Ticket Distribution Several Leaders Threaten to Contest Independently

नई दिल्ली, 14 जनवरी: BJP Faces Rebellion Over Ticket Distribution in Delhi Assembly Elections: भाजपा ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दो सूचियां जारी की हैं, जिसमें प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। हालांकि, टिकट से वंचित रहे कई नेताओं और कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ता नजर आ रहा है। इससे पार्टी के सामने न केवल बगावत रोकने की चुनौती है, बल्कि असंतुष्ट नेताओं को मनाकर चुनाव प्रचार में सक्रिय करने का भी दबाव है।

मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट की नाराजगी दूर

करावल नगर से पांच बार के विधायक रह चुके मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया। इस निर्णय से नाराज होकर बिष्ट ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की और कहा कि इससे भाजपा को आसपास की सीटों पर भी नुकसान होगा। पार्टी ने उनकी नाराजगी दूर करते हुए उन्हें मुस्तफाबाद से प्रत्याशी घोषित किया, जिसके बाद उन्होंने विरोध बंद कर दिया।

नीलदमन खत्री ने खोला मोर्चा

पार्टी ने नरेला सीट से राजकरण खत्री को प्रत्याशी घोषित किया है, लेकिन इससे असंतुष्ट पूर्व विधायक नीलदमन खत्री ने मोर्चा खोलते हुए प्रेसवार्ता में कहा कि यदि प्रत्याशी नहीं बदला गया तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

सुल्तानपुर माजरा और अन्य सीटों पर प्रदर्शन

सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसी प्रकार, मुंडका और द्वारका से टिकट से वंचित रहे पूर्व महापौर मास्टर आजाद सिंह और मुकेश सूर्यान भी नाराज हैं।

पार्टी के सामने बड़ी चुनौती

टिकट बंटवारे के बाद भाजपा को कार्यकर्ताओं और नेताओं के असंतोष को दूर करने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। यदि असंतोष समय रहते नहीं सुलझा तो यह चुनावी रणनीति पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।