मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

Rishikesh River Rafting Young Man Death Viral Video
Rishikesh Rafting Death Video: उत्तराखंड के ऋषिकेश में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। जहां कई लोग यहां धार्मिक स्थानों के दर्शन के साथ ही गंगा नदी में राफ्टिंग एडवेंचर को भी एंजॉय करते हैं। लेकिन राफ्टिंग के दौरान मजे-मजे में जान भी सकती है। दरअसल, ऋषिकेश से कलेजा कंपाने वाला एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें राफ्टिंग के दौरान एक युवक की जान चली गई। हादसे का वीडियो देखकर आप भी ऋषिकेश में राफ्टिंग करने को लेकर सावधान हो जाएंगे।
राफ्ट के हिचकोले मारने से नदी में गिरा युवक
दरअसल, यह युवक अपने अन्य साथियों के साथ गंगा नदी में राफ्टिंग एडवेंचर को एंजॉय करने पहुंचा था। वह इस बात से अंजान था कि इसी मजे में उसकी जान जाने वाली है। युवक गंगा में तेज उफान और बहाव के बीच राफ्टिंग कर ही रहा था कि अचानक से राफ्ट के हिचकोले मारने से वह नदी में गिर गया। जिसके बाद वह पानी के तेज बहाव में बहता हुआ चला गया। इस बीच अन्य साथियों ने उसे बचाने और राफ्ट पर दोबारा लाने की बहुत कोशिश की। मगर ऐसा हो न सका और युवक की जान चली गई।
वीडियो
पुलिस ने शव कब्जे में लिया
युवक के शव को रेसक्यू टीम द्वारा गंगा नदी से बाहर निकाला गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। युवक की पहचान देहरादून के सागर नेगी के रूप में हुई है। इस हादसे ने सबको दहलाकर रख दिया है। बता दें कि, मां गंगा की ओट में बसा यह धार्मिक शहर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां मन में अजब सी शांति का अनुभव होता है। यही कारण है कि लोग लगातार ऋषिकेश आते रहते हैं।