ऋषिकेश अंकिता भंडारी मर्डर: बेटे की करतूत बाप को भी ले डूबी, BJP ने पार्टी से बाहर निकाला, आरोपी के भाई पर भी गाज, छीना गया उपाध्यक्ष पद
Rishikesh Ankita Bhandari Murder
Rishikesh Ankita Bhandari Murder : उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Rishikesh) में रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (19 साल) की हत्या मामले में एक तरफ जहां पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर अब बीजेपी ने भी एक बड़ा कदम उठाया है|
दरअसल, अंकिता भंडारी की हत्या का जो मुख्य आरोपी है वह रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य है और आरोपी पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है| अब बेटे की करतूत बाप को भी ले डूबी है| बीजेपी ने देर न करते हुए विनोद आर्य को पार्टी से बाहर निकाल दिया है|
बाप के साथ भाई को भी ले डूबा आरोपी
बतादें कि, बीजेपी ने सिर्फ आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य को ही पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया है बल्कि विनोद आर्य के दूसरे बेटे और आरोपी के भाई अंकित आर्य को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है| इसके साथ ही अंकित आर्य को उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है। बतादें कि, उत्तराखंड में बीजेपी की ही सरकार है जिसका नेतृत्व सीएम पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं|
बीजेपी के तरफ से जारी आदेश
18 सितम्बर से गायब थी अंकिता भंडारी
आपको बतादें कि, 19 साल की अंकिता भंडारी लक्ष्मण झूला के नजदीक एक रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी| रोज की तरह वह बीते 18 सितम्बर को भी रिजॉर्ट में काम पर आई लेकिन इसके बाद उसका यहां से घर जाना नहीं हो पाया| जब अंकित घर नहीं लौटी तो उसके लापता होने की शिकायत परिवार द्वारा पुलिस को दी गई| शिकायत के बाद जब पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला की अंकिता की हत्या कर दी गई है| पुलिस ने अंकिता की लाश आज शनिवार सुबह एक नहर से बरामद की है|
पुलिस की गिरफ्त में कुल 3 आरोपी
बतादें कि, मामले (Ankita Bhandari Case) में पुलिस ने कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हुआ है| मुख्य आरोपी रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य सहित अन्य दो आरोपियों से पुलिस पूछताक्ष और आगे की कार्रवाई कर रही है| आरोपी अपना जुर्म कबूल चुके हैं| इसके साथ ही इधर प्रशासन ने रिजॉर्ट पर बुलडोजर से कार्रवाई की है| मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट को तोड़ दिया गया है|
अंकिता भंडारी की हत्या क्यों?
बताया जाता है कि, मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने अपनी अय्याशियों को छिपाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर अंकिता भंडारी की हत्या की| पुलकित आर्या रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी से रिजॉर्ट में आने वाले लोगों के साथ वेश्यावृत्ति कराना चाहता था| वह इसके लिए अंकिता भंडारी पर दवाब बना रहा था| बताते हैं कि, जब अंकिता भंडारी ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया तो खुंदक में मुख्य आरोपी और रेजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और लाश नजदीक एक नहर में फेंक दी|
अंकिता भंडारी की हत्या से ऋषिकेश में उबाल
फिलहाल, अंकिता भंडारी की हत्या (Rishikesh Ankita Bhandari Murder) से जहां एक तरफ उसका परिवार मातम में हैं तो वहीं दूसरी ओर इलाके के लोगों में भयंकर रोष उमड़ पड़ा है| लोग इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं| खासकर महिलाओं में बेहद ज्यादा आक्रोश है| लोगों ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में आग भी लगाई है|