ऋषि सुनक सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर काफी उत्सुक हैं : ब्रिटिश उच्चायुक्त
British Prime Minister Rishi Sunak
नई दिल्ली। British Prime Minister Rishi Sunak: जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आयोजन 9 और 10 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस आयोजन में शामिल होने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचने वाले हैं। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस (Alex Ellis) ने शुक्रवार को कहा, "ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बहुत उत्सुक हैं।" एलिस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया कि यह काफी अच्छी बात है कि भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है।
दुनिया को आकर्षित करती है भारत की संस्कृति: एलिस (India's culture attracts the world: Ellis)
बता दें कि भारत एक दिसंबर 2022 से इस समूह की अध्यक्षता संभाल रहा है। जानकारी के मुताबिक, भारत में जी20 की 100 बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। वहीं, तकरीबन 100 बैठकों का और आयोजन किया जाएगा।
एलिस ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि भारत जी20 की अध्यक्षता (G20 presidency) कर रहा है। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के कारण दुनिया इस समय काफी विभाजित है। उन्होंने कहा कि भारत की जीवंत संस्कृति और विविधता, दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
यूके के उच्चायुक्त ने कला प्रदर्शनी में लिया हिस्सा (UK High Commissioner participates in art exhibition)
उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री ऋषि सुनक लीडर्स शिखर सम्मेलन के लिए भारत वापस आने के लिए बहुत उत्सुक हैं"। यूके के उच्चायुक्त ने इससे पहले प्रतिष्ठित बीकानेर हाउस में आयोजित सीमा कोहली की कला प्रदर्शनी 'कट फ्रॉम द सेम क्लॉथ' का दौरा किया, जो शनिवार से जनता के लिए 4 अगस्त तक खोली जाएगी।
यह पढ़ें:
दिल्ली, नोएडा में भारी बारिश, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
पुणे में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने जा रहे शरद पवार से नाराज हुए इंडिया ब्लॉक के नेता
500 के नोट पर स्टार का चिन्ह है तो नहीं चलेगा; PIB और RBI ने क्या कहा? यहां जान लीजिए