प्रधानमंत्री को सीट बेल्ट न लगाना भारी पड़ गया! कार में वीडियो बना रहे थे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, फिर मजबूरन करना पड़ा यह काम
Rishi Sunak Seat Belt News Viral
Rishi Sunak Seat Belt News Viral: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को सीट बेल्ट न लगाना भारी पड़ गया। अपनी इस गलती के चलते वह ऐसे विवादों में आए कि उन्हें माफी मांगनी पड़ गई। ऋषि सुनक ने चलती कार में बिना सीट बेल्ट लगाए वीडियो बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में कार में 'सीट बेल्ट' न लगाने पर 100 पाउंड का तत्काल जुर्माना है। इसके अलावा अगर मामला अदालत में पहुंच जाता है तो यह जुर्माना बढ़कर 500 पाउंड तक हो जाता है। हालांकि, कुछ स्वास्थ्य कारणों के चलते 'सीट बेल्ट' लगाने में कई बार छूट दे दी जाती है।
फिलहाल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर 100 पाउंड का तत्काल जुर्माना लगा या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन ऋषि सुनक ने अपनी इस गलती को स्वीकार किया है। सुनक का कहना है कि, उनसे गलती हुई है और वह पूरी तरह से अपनी गलती स्वीकार करते हैं और माफी मांगते हैं। वह फिर से ऐसी गलती नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कहा कि, चलती कार में थोड़ी ही देर के लिए उन्होंने सीट बेल्ट हटाई लेकिन उनका यह फैसला गलत था। ऋषि सुनक ने देश के सभी लोगों से इस गलती न दोहराने और सीट बेल्ट जरूर लगाने की बात कही है। दरअसल, सुनक चलती कार में जो वीडियो बना रहे थे वो फंड जारी करने को लेकर जानकारी देने के लिए था।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर कमान संभाली है। वह ऐसे समय पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं। जब यहां की अर्थव्यवस्था बेहद चरमरा गई है। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था खस्ता हो रखी है। ऐसे में इसे पटरी पर लाने की जिम्मेदारी ऋषि सुनक के कंधों पर है. बतादें कि, ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और पहली बार ऐसा हुआ है कि भारतीय मूल का कोई ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना है।
यह पढ़ें- PM Kisan की 13वीं किस्त नहीं आएगी; अगर इन 4 कामों से चूक गए आप, 2000 हाथ से चले जाएंगे