Indian Idol 13 के विजेता बने ऋषि सिंह, देखें चमचमाती कार के साथ इनाम में कितनी मिली प्राइज मनी ?
- By Sheena --
- Monday, 03 Apr, 2023
Rishi Singh Indian Idol 13 winner trophy and take brand new SUV car
Indian Idol 13 Winner: सोनी टीवी के सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' का खिताब अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीत लिया। इसकी प्राइज मनी 25 लाख रुपए और एक कार है। ऋषि की इस कामयाबी पर अयोध्या में आधी रात को लोग सड़क पर आ गए। जिंदाबाद के नारे लगने लगे। ऋषि ने 11 दिन पहले रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने अयोध्या आए थे।
Indian Idol 13 का ग्रैंड फिनाले
बीती रात यानी 2 अप्रैल 2023 को सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंडियन आइडल 13’ का ग्रैंड फिनाले था। फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट आए थे, जिसमें ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर हैं। शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई और कई सेलेब्स ने इसकी शोभा बढ़ाई। शो में ‘बेस्ट डांसर 3’ के जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी आए थे। फिनाले में भारती सिंह ने भी अपने मजेदार अंदाज से पूरी महफिल जमाई। आखिर में विनर अनाउंस किया गया, जोकि ऋषि सिंह (Rishi Singh) रहे।
यह भी पढ़े : Master Chef India Season 7: असम के नयन ज्योती ने जीता मास्टर शेफ का ख़िताब, देखें कितनी मिली प्राइस मनी
मंदिरों में गाते थे ऋषि सिंह
‘इंडियन आइडल 13’ के विनर बने ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं। सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे। विनर बनने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है। यह सपना सच होने जैसा है।” बता दें, देबिस्मिता और चिराग पहले और दूसरे रनर-अप बने, जिन्हें ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये का चेक मिला।
विजेता ने जीती Brand New Car
उत्तर प्रदेश के अधोध्या जिले के ऋषि सिंह ने आखिरकार अपना सपना साकार कर लिया। उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके लिए उन्हें एक चमचमाती ट्रॉफी, मारुति सुजुकी SUV और 25 लाख रुपये कैश प्राइज दिया गया है। इतना ही नहीं उनको तो सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है। इस जीत पर उनसे जब पूछा गया कि उन्हें कैसे लग रहा है तो 21 साल के विनर ने बताया कि जब उनके नाम की घोषणा हुई तो वह अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे। क्योंकि इंडियन आइडल जैसे शो को जीतना उनके लिए बड़ी बात थी। साथ ही इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की थी।
ऋषि सिंह की पढ़ाई-लिखाई
जब ऋषि से पूछा गया कि क्या उनका कोई और सपना है जो वो पूरा करना चाहते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें अरिजीत सिंह से मिलना है। वह उनके बहुत दीवाने हैं। विनर ने आगे अपनी जर्नी के बारे में भी बताया की "मैं अयोध्या में पला-बढ़ा हूं। यहीं की मेरी पैदाइश है। मैंने 12वीं ह्यूमैनिटीज से की है। मुझे साइंस और कॉमर्स नहीं पसंद था। और मेरी प्राथमिकता शुरू से ही म्यूजिक थी। इसलिए मैंने इसी स्ट्रीम को चुना। मैंने अपने सिंगिंग पैशन को पढ़ाई के साथ आगे बढ़ाया।" इसके साथ ही आपको बतादें कि ऋषि सिंह ने अपने परिवार के रिएक्शन को भी साझा किया। कहा कि वह सभी अभी शॉक्ड में हैं। परिवारवालों को म्यूजिक के बारे में जरा भी समझ नहीं है। मैं अच्छा गा सकता हूं। मेरी फैमिली में सब बेसुरे हैं और मैं ही सुरवाला हूं। मैंने इस बात का हालांकि पता लगाया था कि कोई मेरे दादा या परदादा गाते हों या उनका म्यूजिक से कोई कनेक्शन हो लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। पापा ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। और उन्होंने ही मुझे इस पैशन को आगे ले जाने के लिए मोटिवेट किया।