पापों से मुक्ति पाने के लिए रखा जाता है ऋषि पंचमी का व्रत, देखें क्या है खास
- By Habib --
- Wednesday, 20 Sep, 2023
Rishi Panchami
Rishi Panchami हिंदू धर्म में भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी का व्रत किया जाता है। इस व्रत को करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं साथ ही व्यक्ति का भाग्योदय होता है। खासकर महिलाएं इस व्रत को करती हैं। इस साल आज यानी की 20 सितंबर को ऋषि पंचमी का व्रत किया जा रहा है।
व्रत की खासियत
बता दें कि ऋषि पंचमी व्रत की यह खासियत है कि इस व्रत को सिर्फ महिलाएं कर सकती हैं। जो महिलाएं अंजाने में हुई गलतियों को सुधारना चाहती हैं, उन्हें ऋषि पंचमी का व्रत करना चाहिए। इस दिन सप्त ऋषियों की पूजा-अर्चना की जाती है।
पौराणिक कथा
पौराणिक कथा के मुताबिक एक राज्य में एक ब्राह्मण पति-पत्नी की जोड़ी रहती थी। दंपति की दो संताने एक पुत्र और एक पुत्री थी। जब उनके बच्चे बड़े हो गए तो दंपति ने अपनी बेटी की शादी एक अच्छे लडक़े से कर दी। कुछ समय बाद लडक़ी के पति की मृत्यु हो गई। इसके बाद उनकी बेटी वैधव्य व्रत का पालन करते हुए एक नदी के किनारे कुटिया में रहने लगी। कुछ समय बीतने के बाद अचानक से उस लडक़ी के शरीर में कीड़े पडऩे लगे। बेटी की हालत देख उसके माता-पिता परेशान रहने लगे।
जब पत्नी ने अपने पति से बेटी की इस हालत का कारण पूछा, तो उसने ध्यान लगाकर बेटी के पूर्व जन्म के कर्मों को देखा। जिससे उन्हें पता चला कि पिछले जन्म में अपने मासिक के समय उसकी बेटी ने घर के बर्तनों को छुआ था। साथ ही लडक़ी ने पिछले जन्म में ऋषि पंचमी का व्रत नहीं किया था। जिसके कारण वर्तमान जीवन में उसे इतने कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सारी बातें जान लेने के बाद उनकी बेटी ने विधि-विधान से ऋषि पंचमी का व्रत किया। जिससे उसके सारे कष्ट और पापों से मुक्ति मिल गई।
यह पढ़ें:
Aaj Ka Panchang 19 September: मंगलवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बुधवार को करें भगवान गणेश की पूजा व आरती, दूर होंगे सभी कष्ट