रिषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली यह बड़ी जिम्मेदारी, बने टी20 टीम के उप कप्तान
रिषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली यह बड़ी जिम्मेदारी, बने टी20 टीम के उप कप्तान
नयी दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी की जिम्मेदारी कोलकाता को दी गई है। सीरीज से पहले भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। इस सीरीज के लिए ये बड़ी जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दी गई। दिग्गज इस खिलाड़ी को भविष्य का कप्तान बता रहे हैं और सीरीज में उप-कप्तानी दिए जाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में खेलने गई थी। सीरीज में आने से पहले भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ी से परेशान नजर आई। टीम के उप-कप्तान केएल राहुल, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर चोटों के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को टीम में जगह दी गई।
पंत बने टी20 सीरीज में उपकप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले केएल राहुल के चोटिल होने के कारण पंत को उनकी जगह टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. पंत ने पिछले कुछ महीनों में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर तीनों फॉर्मेट में वापसी की है. अब कुछ दिग्गज भी उन्हें टेस्ट के कप्तान के तौर पर देख रहे हैं। वह टीम के गेंदबाजों को विकेट के पीछे से मदद करने के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा को कई अहम फैसले लेने की सलाह देते भी देखे गए हैं।