डिवाइडर पर नंगे बदन, खून से लाल चेहरा... हादसे के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत के ये वायरल वीडियोज दिल दहला दे रहे
Rishabh Pant Car Accident Viral Video
Rishabh Pant Car Accident Viral Video: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (25 साल) की जिंदगी बाल-बाल बची है| पंत मौत के मुंह से लौट आए हैं| दरअसल, शुक्रवार सुबह तड़के रुड़की में ऋषभ पंत के साथ एक बड़ा सड़क हादसा हो गया| यह हादसा उस वक्त हुआ जब पंत अपनी मर्सडीज कार में दिल्ली से रुड़की अपने मूल निवास आ रहे थे| अभीतक मिली जानकारी के अनुसार, झपकी लगने के चलते पंत कार से कंट्रोल खो बैठे और इसके बाद तेज रफ्तार कार सीधा डिवाइडर से जा टकराई| कार डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क पर काफी दूर तक घिसली और इसके बाद पलट गई और थोड़ी देर बाद देखते ही देखते कार में भयंकर आग लग गई|
यह देखें: क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे की ये तस्वीरें रूह कंपा रहीं
हालांकि, गनीमत रही कि ऋषभ पंत कार में आग लगने से पहले बाहर निकल चुके थे| आस-पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने ऋषभ पंत की मदद की और उन्हें कार से दूर करते हुए डिवाइडर पर लिटाया| लोगों ने ही ऋषभ पंत के हादसे के बारे में पुलिस को तत्काल सूचित किया और इसके बाद पंत को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया|
प्राथमिक उपचार के बाद पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जहां उनका लगातार इलाज जारी है| पंत के सिर, हाथ की कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में चोटें आईं हैं| उनका दाहिने घुटने में लिगामेंट भी फट गया है साथ ही पीठ रगड़ से बुरी तरह छिल गई है| वहीं, ऋषभ पंत की अंदरूनी चोटों की जानकारी के लिए MRI स्कैन किया जाएगा| उन्हें कुल कितनी चोट आई हैं यह जानकारी बाद में हो पाएगी| बतादें कि, BCCI की मेडिकल टीम भी लगातार ऋषभ पंत की निगरानी कर रही है| BCCI ने ऋषभ के परिवार के साथ संपर्क साधा है|
हादसे के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत के ये वायरल वीडियोज दिल दहला दे रहे
इधर, अबतक जहां ऋषभ पंत के हादसे की तस्वीरें सामने आईं थीं तो वहीं अब हादसे के वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं जो कि दिल दहला देने वाले हैं| इन वीडियोज के किसी हिस्से में ऋषभ पंत डिवाइडर पर पड़े नंगे बदन और असहाय दिख रहे हैं तो किसी हिस्से में खून से लाल चेहरा नजर आ रहा है|
देखिए ऋषभ पंत के वायरल वीडियोज
यह पढ़ें- चंडीगढ़ CBI का बड़ा एक्शन; पंजाब पुलिस के DSP को गिरफ्तार किया, आखिर माजरा क्या है? जानिए