Rewari: Family car returning from Haridwar collided with a parked truck, five killed
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

रेवाड़ी: हरिद्वार से लौट रहे परिवार की गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई, पांच की मौत

Rewari: Family car returning from Haridwar collided with a parked truck, five killed

Rewari: Family car returning from Haridwar collided with a parked truck, five killed

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार तडक़े सवारियों से भरी क्रूजर गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में जयपुर के सामोद गांव का एक परिवार सोमवार को हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए गया था। क्रूजर गाड़ी में परिवार और रिश्तेदारों को मिलाकर 17 लोग सवार थे। लौटते वक्त रेवाड़ी के पास मंगलवार सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर उनकी गाड़ी ओडी कट के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों में भानूराम (35), महेन्द्र (33), आशीष (15), सुगमा देवी (35) और भोरी देवी (95) शामिल हैं। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती कराया। कुछ घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। बावल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।