बीजेपी से टिकट कटने के बाद मोहन बिष्ट ने खोला मोर्चा, कहा- "बड़ी भूल साबित होने वाली है"; करावल नगर सीट पर उठेगा चुनावी तूफान!
- By Arun --
- Sunday, 12 Jan, 2025
Revolt After BJP Denies Ticket to Mohan Bisht, Electoral Storm Brews in Karawal Nagar
नई दिल्ली, 11 जनवरी: Mohan Bisht Revolts After BJP Denies Ticket in Karawal Nagar: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही दिल्ली के करावल नगर से पांच बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने पार्टी से बगावत कर दी है। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा को करावल नगर सीट से मैदान में उतारा है। मोहन बिष्ट ने 1998, 2003, 2008, 2013 और 2020 में करावल नगर सीट से चुनाव जीते थे, हालांकि 2015 में उन्हें कपिल मिश्रा से हार का सामना करना पड़ा था।
बीजेपी की रणनीति पर सवाल
टिकट कटने के बाद बिष्ट ने पार्टी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी को लगता है कि किसी अज्ञात उम्मीदवार को खड़ा कर वह चुनाव जीत जाएगी, जो बड़ी भूल साबित होने वाली है। उन्होंने पार्टी से नाराजगी जताते हुए कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं की अहमियत को समझने में बीजेपी को देर हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि करावल नगर के अलावा अन्य सीटों पर भी बीजेपी को नुकसान हो सकता है, जैसे बुराड़ी, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंदनगरी सीटों पर बीजेपी का हाल भी खराब हो सकता है।
करावल नगर सीट से चुनाव लड़ने का संकल्प
मोहन बिष्ट ने कहा कि वह बीजेपी से यह नहीं कहेंगे कि वह अपना निर्णय बदलें, लेकिन अगर पार्टी उन्हें किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने को कहेगी, तो वह करावल नगर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस में जाने की बात को नकारते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी भी हाल में कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे। बिष्ट ने कहा कि वह 15 या 16 जनवरी को नामांकन करेंगे और करावल नगर से चुनाव में हिस्सा लेंगे, यह सुनिश्चित है।
चुनावों में बीजेपी को चुनौती
इस बगावत से बीजेपी के लिए करावल नगर सीट पर चुनावी संघर्ष और भी कठिन हो सकता है, क्योंकि मोहन बिष्ट एक मजबूत जमीनी नेता माने जाते हैं।