Punjab : चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने नए विभागों का लिया जायज़ा
review of new departments
Review of new departments : चंडीगढ़। आज चेतन सिंह जौड़ेमाजरा (Chetan Singh Jodmajra), बाग़बानी, स्वतंत्रता सेनानी सेवाओं एवं कल्याण और फूड प्रोसैसिंग मंत्री, पंजाब की अध्यक्षता अधीन राज्य के बाग़बानी विभाग में चल रही गतिविधियों की समीक्षा करने सम्बन्धी पहली बैठक विभाग के प्रशासनिक सचिव, राहुल तिवाड़ी, आई.ए.एस., गगनदीप बराड़, आई.ए.एस सचिव बाग़बानी, पंजाब और श्रीमति शैलिन्दर कौर (Mrs. Shailinder Kaur) , आई.एफ.एस., डायरैक्टर बाग़बानी, पंजाब के साथ की गई।
किसान कल्याण योजनाओं के बारे विचार-विमर्श
मंत्री द्वारा विभाग में चल रही किसान कल्याण योजनाओं (Farmer Welfare Schemes) के बारे में विचार-विमर्श किया गया। मंत्री द्वारा इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि राज्य में बाग़बानी के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए सरकार यत्नशील है और बाग़बानी कल्याण योजनाओं सम्बन्धी प्रिंट मीडिया (Print Media) के द्वारा अधिक से अधिक प्रचार किया जाए, जिससे किसानों को कृषि विभिन्नता अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। इस सम्बन्धी डायरैक्टर बाग़बानी, पंजाब द्वारा मंत्री जी को विभाग के बुनियादी ढांचे और किए गए अथवा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में अवगत करवाया गया। मंत्री जी द्वारा विभाग में चल रहे प्रोजैक्टों की प्रशंसा की और नए प्रोजैक्टों को भी लागू करवाने के लिए अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
नई किसान कल्याण योजनाएँ तैयार की जाएं
जौड़ामाजरा (Jodmajra) ने डायरैक्टर बाग़बानी, पंजाब को निर्देश दिए कि बाग़बानी से सम्बन्धित नई किसान कल्याण योजनाएँ तैयार की जाएँ, जिससे किसानों का आर्थिक स्तर ऊँचा उठाने में मदद मिल सके। इसके अलावा मंत्री जी ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लॉक, जि़ला स्तर पर अधिक से अधिक फील्ड विज़ीट की जाएँ, जिससे विभाग का किसानों के साथ सीधा संपर्क स्थापित हो सके।
ये भी पढ़ें ...
मुख्यमंत्री भगवंत मान के पत्रकार मनजीत सिद्धू ओएसडी पब्लिक रिलेशन नियुक्त
ये भी पढ़ें ...