राजस्व मंत्री विपुल गोयल का 52 अग्र संस्थाओं ने किया अभिनंदन
Revenue Minister Vipul Goyal was Felicitated
वैश्य जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में एकत्र हुई बदरपुर बार्डर से होडल बार्डर तक की संस्थाएं
फरीदाबाद। Revenue Minister Vipul Goyal was Felicitated: राजस्व, प्राकृतिक आपदा, शहरी स्थानीय निकाय और नागर विमानन मंत्री विपुल गोयल का वैश्य जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में बदरपुर बार्डर से होडल बार्डर तक की 52 अग्र संस्थाओं ने अभिनंदन किया। समरग्रैंड बैंक्वेट में आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बैंड के साथ स्वागत किया तो फाउंडेशन के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता ने शब्दों से स्वागत किया। आगंतुक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर विपुल गोयल का स्वागत और अभिनंदन किया। मनमोहन गुप्ता ने कहा कि विपुल गोयल हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री ही नहीं बल्कि अग्र समाज के सर्वप्रिय नेता हैं। कार्यक्रम में देश प्रमुख निर्यातक और शिवालिक प्रिंट्स ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल, सर्वोदय हेल्थ केयर ग्रुप के चेयरमैन डाक्टर राकेश गुप्ता, ब्लैक रोज काली मेहंदी ग्रुप के चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता, शांति प्रकाश गुप्ता, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सजन जैन, हरिराम गुप्ता, अजय बनारसी दास गुप्ता, नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर मनमोहन गर्ग सहित पलवल अग्रवाल सभा के प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता भी विपुल गोयल का स्वागत करने के लिए मंच पर उपस्थित रहे।
इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार प्रदेश का समग्र विकास कर रही है। उन्होंने अग्र समाज में चेतना भरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनसे कह दिया है कि अग्रसैन और शूरसैन दोनों भाई थे, अब उनके वंशज के रूप में वह और विपुल गोयल पूरे प्रदेश की 36 बिरादरी के हितों की रक्षा करेंगे।
विपुल गोयल ने अग्रवाल समाज की मांग पर सेक्टर-8 के सामने सेक्टर-9 तिराहे पर महाराजा अग्रसेन की बड़ी प्रतिमा स्थापित करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह अभिभूत हैं कि इतनी बड़ी संख्या में संस्थाओं ने उनका अभिनंदन किया है। उन्हें यह भी खुशी है कि वह उस पार्टी के सिपाही हैं जो महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के सिद्धांत को कार्यान्वित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है। समाज के अंतिम छोर तक सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए भाजपा सरकार हर स्तर पर काम कर रही है।
वैश्य जागृति फाउंडेशन के महासचिव विनोद बंसल, संस्थापक प्रमोद गुप्ता,बिजेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष सीए संतोष गुप्ता, ट्रस्टी विष्णु गुप्ता, आकाश गुप्ता, उमाशंकर गर्ग,कपिल जिंदल,डाक्टर सचिन मित्तल,अनिल गुप्ता,अतुल गर्ग, डाक्टर आशीष गुप्ता, सहित महिला विंग की नम्रता मित्तल, बबीता गोयल, पूजा बंसल, रेखा जिंदल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया।